उत्तर प्रदेश राज्य

वाराणसी : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कैंप ऑफ़िस में होमगार्ड ने फंदा लगाकर जान दी!

वाराणसी।

वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कैंप ऑफिस में एक होमगार्ड ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर कैंट थाने की पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होमगार्ड स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परेशान रहता था। उसे सही से नींद नहीं आती थी और वह चिड़चिड़ेपन का शिकार था। वह खुद को भूत-प्रेत से भी बाधित समझता था। पुलिस होमगार्ड की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

मंगारी निवासी होमगार्ड अमेरिका पटेल (38) इन दिनों पुलिस आयुक्त के कैंप ऑफिस में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था। रविवार की देर रात उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे काफी देर तक नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की। काफी देर की तलाश के बाद वह पुलिस आयुक्त कैंप ऑफिस परिसर के एक कोने में फंदे के सहारे लटका मिला।

आनन-फानन में इसकी सूचना कैंट थाने की पुलिस को दी गई। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह समझ में आया है कि होमगार्ड स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परेशान था। शेष, परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या की वजह की पड़ताल की जा रही है।