उत्तर प्रदेश राज्य

‘लाट साहब’ का जलूस

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाला ‘लाट साहब’ का जुलूस अपने अनोखा और अजीबोगरीब परंपरा है। होली पर एक व्यक्ति को लाट साहब बनाकर भैंसागाड़ी से शहर में घुमाया जाता है। उस पर जूता-चप्पलों के साथ रंगों की बौछार होती है। यह अनूठी परंपरा करीब 300 वर्षों से चली आ रही है। इस बार भी लाट साहब के जुलूस के सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियों में जुटा है। रात में भी कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं। छोटे-बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट पर पड़ने वाले ट्रांसफार्मर को बल्ली लगाकर पन्नी से कवर किया जा रहा है। खंभों पर पन्नी लगाई जा रही है। धार्मिक स्थलों को पहले ही तिरपालों से ढक दिया गया है। लाट साहब के जुलूस के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जुलूस के दौरान सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाएगी।

रंगों और उल्लास के पर्व होली पर लाट साहब का जुलूस निकालने और नवाबों के साथ होली खेलने की परंपरा की कोई निश्चित तिथि तो इतिहास में दर्ज नहीं है, लेकिन यह परंपरा करीब 300 साल पुरानी बताई जाती है। इतिहासकार नानक चंद्र मेहरोत्रा ने अपनी पुस्तक ‘शाहजहांपुर ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर’ में लिखा है कि अंतिम नवाब अब्दुल्ला खां हिंदू और मुस्लिम समुदाय में समान रूप से प्रिय थे। उन्होंने अपनी बेटी की शादी हाफिज उल मुल्क से करने के लिए किले के निकट रंगमहल बनवाया था। वर्तमान में इसे रंगमहला कहा जाता है।

Holi 2025 Shahjahanpur Laat Sahab juloos unique tradition is 300 years old

किले के बाहर होली खेलते थे नवाब
होली के अवसर पर नवाब अब्दुल्ला किले के बाहर आकर होली खेलते थे। उनके किले से निकलते ही लोग- ‘नवाब साहब निकल आए’ कहते हुए चिल्लाने लगते थे। नवाब साहब के न रहने पर भी जुलूस निकलना बंद नहीं हुआ। उस वक्त जुलूस के दौरान हाथी, घोड़े और ऊंट निकलते थे। बड़े जानवरों के कारण दूसरे समुदाय के लोगों ने अपने घर की दीवारों के नीची होने के चलते बेपर्दगी होने की बात कहते हुए विरोध किया था। यह बात सरकार तक पहुंची तो जुलूस में हाथी, घोड़े और ऊंट शामिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद भैंसागाड़ी से जुलूस निकलने लगा।

टकराव के चलते बदला नाम
वर्ष 1947 में दो समुदायों के मध्य टकराव की आशंका के चलते होली पर नवाब का जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। नगर के बद्धिजीवियों ने भी इसके लिए प्रयास किए, लेकिन असफल रहे। हालांकि बाद में इसका नाम नवाब साहब के जुलूस की जगह लाट साहब का जुलूस कर दिया गया।

Holi 2025 Shahjahanpur Laat Sahab juloos unique tradition is 300 years old

कोतवाल देते हैं सलामी और नेग
इतिहासकार डॉ. विकास खुराना बताते हैं कि चौक क्षेत्र के चौकसी नाथ मंदिर से निकलने वाले लाट साहब का जुलूस पहले कोतवाली पहुंचता है। जहां कोतवाल सलामी देने के साथ ही लाट साहब को नेग देते हैं। वहां से विभिन्न मार्गों से होकर जुलूस गुजरता है। लाट साहब के सिर पर जूते-चप्पलों की मार पड़ती है।

पूर्व में डाली गई थी कोर्ट में याचिका
लाट साहब के जुलूस के चलते टकराव की संभावना को देखते हुए पूर्व में उच्च न्यायालय में याचिका भी डाली गई थी। परंपरा को खत्म करने के लिए काफी प्रयास भी किया गया था, लेकिन कोर्ट ने परंपरा में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं।

Holi 2025 Shahjahanpur Laat Sahab juloos unique tradition is 300 years old

इस बार भी लाट साहब के जुलूस को लेकर पुख्ता तैयारियां की जा रही है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लाट साहब के जुलूस के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जुलूस के दौरान सीसीटीवी एवं ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाएगी। डीएम ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें। अराजकता फैलाने वाले व माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Holi 2025 Shahjahanpur Laat Sahab juloos unique tradition is 300 years old

एसपी राजेश एस. ने कहा कि होली रंगो का पर्व है। इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। नगर आयुक्त विपिन मिश्रा ने त्योहार पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था मुकम्मल होने का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित एसपीओ, जुलूस के आयोजकगण आदि मौजूद रहे।