देश

युवक हाथ में डंडा लेकर मस्जिद में घुस गया, पुलिस ने कहा-दिमाग़ी रूप से कमज़ोर है युवक!

संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हिसार)

हरियाणा के हिसार स्थित हांसी के दयाल सिंह कॉलोनी स्थित मस्जिद में रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे एक युवक हाथ में डंडा लेकर घुस गया। युवक सीढ़ियों से ऊपर जाने लगा तो उसे एक व्यक्ति मिला, जिसे उसने राम-राम बोला। करीब एक मिनट तक वह मस्जिद में रुका। घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस बारे में मस्जिद के इमाम मोहम्मद तसलेम ने सिसाय पुलिस चौकी में शिकायत दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक दिमागी रूप से कमजोर है।

राम-राम बोलकर लौट गया युवक
मस्जिद के इमाम मोहम्मद तसलेम ने बताया कि रात को वह गेट बंद करना भूल गए थे। सुबह एक युवक गेट से मस्जिद में घुस गया और दबे पांव सीढ़ियों से ऊपर आने लगा। हालांकि, इस दौरान मस्जिद में मौजूद व्यक्ति को देख वह नीचे लौट गया। जब उसे रोका तो उसने राम-राम बोला। युवक से मस्जिद में आने का कारण पूछा तो कहा, देखने आया था कि कोई जाग रहा है या नहीं। यह कहकर युवक वहां से लौट गया।

दिमागी रूप से कमजोर है युवक
पुलिस के अनुसार युवक मस्जिद के पास ही समुदाय विशेष के एक परिवार के किराये के मकान पर रहता है। पुलिस ने युवक व उसके परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि वह दिमागी रूप से कमजोर है। पुलिस ने युवक को समझाया है।

युवक से हुई पूछताछ
मामले में युवक से पूछताछ की थी। युवक ने बताया कि सुबह मस्जिद के गेट खुले थे। इसलिए वह इमाम व अन्य लोगों को सचेत करने के लिए गया था। युवक की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है। – अमित यशवर्धन, एसपी, हांसी