देश

मेरा काम पूरी दुनिया को बताना है कि पाकिस्तान आतंकवादी मुल्क है, हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान मानवता के लिए ख़तरा है : असदुद्दीन ओवैसी

 

Kranti Kumar
@KraantiKumar
सुपरस्टार नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पाकिस्तान को जमकर धोया.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है : 🔥 मेरा काम पूरी दुनिया को बताना है कि पाकिस्तान आतंकवादी मुल्क है. हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा है.

बता दें की, भारत सरकार ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में ओवैसी साहब को भी भेजने का फैसला किया है.

असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब, बेहरीन, कुवैत और अल्जीरिया का दौरा करेंगे. इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अधिकारियों से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखेंगे.

Image
Kranti Kumar
@KraantiKumar
SHOCKING NEWS 🚨 ज्योति मलहोत्रा तीन बार पाकिस्तान और चीन के अलावा,

वो 2023 में लद्दाख के पैंगोंग झील गयी. पिछले साल दिसंबर में कश्मीर गयी थी. और नागालैंड के टूर पर भी गयी थी.

ज्योति मलहोत्रा अति सवेंदनशील इलाकों में घूम रही थी. पाकिस्तानी दूतावास में पार्टी कर रही थी. मामूली ब्लॉगर को ISI एजेंट्स ने CM मरियम शरीफ का इंटरव्यू दिला दिया.

Image

पहलगाम हमले के बाद वीडियो बनाकर भारत सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा रही है.

खुफिया एजेंसी को इसे बहुत पहले पकड़ लेना चाहिए था. यह तो सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक का भी मामला है.

Photo : Jyoti Malhotra in Pangong Lake (Laddakh)

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
मुझे याद है 1998 की बात है, एक कोचिंग क्लास में सभी के सामने एक लड़की ने कहा पाकिस्तानी कितने चिकने होते हैं.

ISI इस कमजोरी जानता है. ज्योति मलहोत्रा को ट्रैप करने के लिए उसने सबसे हैंडसम एजेंट्स को लगाया होगा.

Image

ज्योति मलहोत्रा मामूली ट्रेवल ब्लॉगर है. उसे VIP ट्रीटमेंट, पैसा और अटेंशन देकर आसानी से फंसा दिया गया.

वो 2024 में तीन पाकिस्तान और चीन की यात्रा करती है. उसे आसानी से वीजा मिल जाता है. पाकिस्तान दूतावास की पार्टी में गेस्ट बनकर जाती है.

जब इसने चौथी बार पाकिस्तान के वीजा के लिए अप्लाई किया तब भारतीय खुफिया एजेंसी की आंखें खुलती है.