उत्तर प्रदेश राज्य

मेरठ : ”सोफ़िया” नामक युवती अपने प्रेमी ”विकास” के साथ 4 दिन पहले घर से भाग गई थी, आज कहचरी में….

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
मेरठ के मवाना निवासी सोफ़िया नामक युवती अपने प्रेमी विकास के साथ 4 दिन पहले घर से भाग गई थी, आज कहचरी में कोर्ट मैरिज करने पहुंची तो पीछे से सोफिया का परिवार पहुंच गया जिसे देखते ही प्रेमी विकास रफूचक्कर हो गया जिसके बाद सोफ़िया अपने आशिक़ के लिए रोती रही आंसू बहाती रही, आशिक़ को रोकने के लिए रो रोकर आवाज़ लगाती रही लेकिन प्यार के लिए जान भी कुर्बान कर दूंगा कहने वाला विकास कचहरी से भाग गया, अब बेचारी सोच रही है जिसके लिए घर छोड़ा उसने मुझे बीच में राह में छोड़ दिया है, जान भी देने का वादा करने वाला विकास घर भगा लाया अब उसे ज़िन्दगी भर के लिए ताना दे देकर मार डालने वाले परिवार, रिश्तदारों और मुहल्ले के लोगों के बीच छोड़ गया है!

अपने पास ऐसे दर्जनों मामलें आये हुए हैं जिसमें लड़कियां गुहार लगाती है कि सर मैंने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घर छोड़ा यहां तक कि धर्म भी छोड़ दिया था, लेकिन अब पति मारता या कुछ समझता ही नही है, हमें अपने फ़ैसले पर अफ़सोस हो रहा है लेकिन जाये कहाँ क्योंकि घर तो उसी वक़्त छोड़ दिया था जब प्रेमी के लिए घर से भागने की सोची थी, धर्म तो उसी वक़्त छोड़ दिया था जिस वक़्त धर्म छोड़ने की सोची थी! सभी प्रेमिकाओं के लिए एक ही सलाह है ख़ुद को प्रेमी की हवस से दूर रखें आपका प्यार प्यार नही मात्र जिस्म की नुमाइश है और आपके इस प्यार आपकी ज़िंदगी जलकर राख बन जाती है जिसका धुंआ ताउम्र आपकी आंखों से आंसू निकालेगा!