देश

मेरठ में गुंडागर्दी करके माहौल ख़राब करने का षडयंत्रकारी जेल भेज दिया गया!

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
मेरठ में गुंडागर्दी करके माहौल खराब करने का षडयंत्रकारी जेल भेज दिया गया है। इस फ्रिंज एलिमेंट ने अपने पालतू गुंडों को लेकर कैंट स्थित मस्जिद के सामने जाकर हनुमान चालीसा ‘पढा’ था। इसने मस्जिद के शौचालय को तोड़ दिया था, और मस्जिद में रखी किताबों को भी नुकसान पहुंचाया था। अब यह जेल गया है।
@Ccsumeerut
ने इसी फ्रिंज एलिमेंट की धमकी से डरकर ईद मिलन कार्यक्रम रद्द किया था।
@IIMT_U
ने इसी फ्रिंज एलिमेंट के दबाव में आकर पार्क में नमाज़ अदा करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रावाई की थी, और एक छात्र को जेल भिजवाया था। अब यह फ्रिंज एलिमेंट जेल भेजा गया है।

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बयान दिया है : राहुल गांधी ने मनुस्मृति का अपमान किया है इसलिए उन्हें हिन्दू धर्म से बाहर निकाला जाए.

राहुल गांधी को मंदिरों में प्रवेश ना दिया जाए. पुजारी उनसे पूजा पाठ ना करें.

पहली बात हिन्दू धर्म किसी शंकराचार्य की निजी संपत्ति नही है. तीसरी बात शंकराचार्य कौन होता है किसी को मंदिरों में जाने से रोकने वाला.

मंदिर में किसी श्रद्धालु का प्रवेश वर्जित कर ये शंकराचार्य खुद हिन्दू धर्म का अपमान कर रहा है. इसी प्रकार इन लोगों ने मध्यकाल में श्रमिक जातियों के मंदिर प्रवेश पर रोक लगाई होगी.

मनुस्मृति के कारण हिन्दू धर्म का अपमान होता है. राहुल गांधी ने मनुस्मृति की आलोचना कर हिन्दू धर्म का मान सम्मान बढ़ाया है.