मध्य प्रदेश राज्य

मुस्लिम युवकों से “गाय हमारी माता पुलिस हमारी बाप है” कहलवाया, अब वो पुलिसकर्मी बजरंग दल और VHP के गुंडों से अपने गले में फूलों की माला डलवा ख़ुद को सम्मानित करवा रहे है

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi
हाल ही में मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने सलीम और आकिब नामक 2 मुस्लिम युवकों को गौकशी करने का प्लान बनाने ने आरोप में गिरफ्तार कर उन्हें सड़कों पर घुमाया और उनसे जबरन बुलवाया गया कि “गाय हमारी माता पुलिस हमारी बाप है!”

अब वो पुलिसकर्मी बजरंग दल और VHP के गुंडों से अपने गले में फूलों की माला डलवा ख़ुद को सम्मानित करवा रहे है क्योंकि उन्होंने मुस्लिम युवकों को सड़क पर डंडों से पीटकर घुमाते हुए उनसे गाय को माता और पुलिस को बाप कहलवाया है, इंस्पेक्टर डीएल दसोरिया को तीनों वीडियो में देखा जा सकता है जिसमे वो पहली वीडियो में युवकों को पीटते हुए ख़ुद को बाप और गाय को माँ कहलवा रहा है और दूसरी वीडियो में खुद के गले मे बजरंग दल,VHP के गुंडे से फूलों की माला डलवा सम्मानित करा रहा है, तीसरी वीडियो में इंस्पेक्टर ख़ुद बता रहा है कि हमें सूचना मिली थी वो गौकशी को अंजाम देने वाले है, यानी वो ख़ुद स्वीकार कर रहा है कि गौकशी नही हुई लेकिन सूचना मिली थी कि अपराध को अंजाम देने वाले है!

@narendramodi
जी से निवेदन है इस इंस्पेक्टर का सम्मान यही नही रुकना चाहिए बल्कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी इसे अपने हाथों से बहादुरी के लिए परमवीर चक्र देकर सम्मानित करें क्योंकि ये इकलौता इंस्पेक्टर है जो अपराध भले ना हो लेकिन आरोप लगा मुसलमानों को गिरफ़्तार भी कर लेता और फ़िर उनसे शहर में परेड करा ख़ुद को बाप और गाय को माता यानी अपनी पत्नी कहलवाता है!

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!