विशेष

मुसलमान क्या करें : यह मुद्दा अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गया है

ग़ज़ा में इज़राइल की क्रूरता के ताजा आंकड़ों में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए राहत और नौकरी खोजने वाले संगठन ने एलान किया है कि ग़ज़ा में हर दिन 10 बच्चे शहीद हो रहे हैं।

ज़ायोनी शासन ने हालिया सप्ताहों में ग़ज़ा में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ क्रूरता बढ़ा दी है और यह मुद्दा अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बन गया है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनआरडब्ल्यूए ने ग़ज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक की स्थिति पर अपनी ताज़ा साप्ताहिक रिपोर्ट में 18 से 23 मार्च के बीच 1 लाख 42 हजार से अधिक लोगों के जबरन विस्थापन की सूचना दी है।

रिपोर्ट में अकेले ग़ज़ा में 18 मार्च को 180 से अधिक बच्चों की शहादत का भी जिक्र किया गया है, जिससे यह दिन पिछले साल फिलिस्तीनी बच्चों के लिए सबसे ख़ूनी, घातक और ख़तरनाक दिनों में से एक बन गया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 2 मार्च के बाद से, जब ज़ायोनी सैनिकों ने ग़ज़ा की पूर्ण घेराबंदी कर दी थी, इस क्षेत्र में कोई मानवीय सहायता या उपकरण नहीं पहुंचा है।

तीन सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाली यह घेराबंदी, युद्ध की शुरुआत में अक्टूबर 2023 की प्रारंभिक घेराबंदी से भी अधिक लंबी है और इसने एक अभूतपूर्व मानवीय संकट पैदा कर दिया है।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है: जेनिन सहित मक़बूज़ा वेस्ट बैंक के उत्तर में फ़िलिस्तीनी शहरों और कस्बों में ज़ायोनी सैन्य अभियान दूसरे इंतिफ़ादा के बाद से इस क्षेत्र में सबसे लंबा सैन्य अभियान रहा है।

इन हमलों के कारण 1967 के बाद से फ़िलिस्तीनी आबादी का सबसे बड़ा विस्थापन हुआ है।

यूएनआरडब्ल्यूए ने एक बार फिर ग़ज़ा की नाकाबंदी को समाप्त करने, पट्टी में मानवीय सहायता की पहुंचाने और नागरिक जीवन की रक्षा के लिए युद्धविराम की स्थापना का आह्वान किया।

 

तेजाजी मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में वीर तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बीकानेर निवासी सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में राजापार्क में रह रहा था। आरोपी तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और नशे में वारदात को अंजाम दिया।

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी सिद्धार्थ सिंह राजापार्क में ‘तमस कैफे’ नाम से एक रेस्टोरेंट चलाता है, जो पिछले कुछ समय से भारी नुकसान में चल रहा था और बंद होने की कगार पर था। शुक्रवार रात आरोपी ने इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में अपने दोस्त से मुलाकात की, जहां पार्टी के दौरान शराब पी। लौटते समय नशे की हालत में मंदिर के सामने कार रोक दी। पहले कुत्तों को खाना देने के लिए रुका और फिर मंदिर में चला गया।

मंदिर में बैठकर कुछ देर चिंतन करने के बाद मानसिक तनाव और डिप्रेशन में आकर उसने वीर तेजाजी की मूर्ति को तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी ने मंगेतर को घटना की जानकारी दी और अपनी गलती स्वीकार की।

डीसीपी गौतम ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमें बनाकर जांच शुरू की। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपी की लोकेशन होटल इंटरकॉन्टिनेंटल टोंक रोड से ट्रेस कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने मंदिर में तोड़फोड़ की बात स्वीकार की। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।

Image

Awesh Tiwari
@awesh29
पड़ोसी नेपाल में हिंदू राष्ट्र और राजतंत्र समर्थक सड़क आर उतर आए हैं। मूलरूप में नेपाल कट्टर वामपंथी रहा है। नेपाल में हो रहे बवाल का भारत के भक्त समर्थन कर रहे हैं।

यह मत भूलिए 1857 की क्रांति में हमारे वीर जवानों का कत्ल नेपाल के इन्हीं राजतंत्र समर्थकों ने जंगबहादुर थापा के नेतृत्व में किया था। हमारे यहां के भक्तों का बस चले तो यहां पर भी भी मोदी जी को हिन्दू राजा बना राजतंत्र की घोषणा कर दें। इन्हें भीं प्रधानमंत्री नहीं राजा चाहिए। लेकिन यह नाकाबिले बर्दाश्त है।