विशेष

मुसलमान क्या करें….नमाज़ न पढ़ें, अज़ान न दें….!

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
ईद से पहले भाजपा शासित राज्यों से जिस तरह के बयान और दिशा निर्देश आ रहे हैं, क्या आप उसकी गंभीरता समझते हैं? यही तो हिंदू तुष्टिकरण है! भाजपा अपने पारंपरिक वोट बैंक को मैसेज देना चाहती है कि देखा हमने ‘उन्हें ठीक’ कर दिया। अब वो सड़क पर नमाज़ नहीं पढ़ेंगे, लाउडस्पीकर से अज़ान नहीं देंगे! वहीं जब भी हिंदू धर्म का कोई आयोजन होगा उसमें शासन/प्रशासन पूरी ताकत झौंक देंगे, पुलिस प्रशासन हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएगा। जिस रोड को चाहेंगे उसे डायवर्ट कर देंगे, जरूरत पड़ी तो रोड भी बंद कर देंगे। लेकिन मस्जिद/ईदगाह में जगह ना होने की वजह से कुछ नमाज़ी अगर सड़क तक आ जाएं तो उन्हें 10-15 मिनट की नमाज़ भी अदा करने पर भी पाबंदी लगा दी जाएगी। यह समानता के भाव पर प्रहार है। यह मुसलमानों को यह अहसास कराने का षडयंत्र है कि यह देश इसके संसाधनों पर उनका कोई अधिकार नहीं है! अफसोस यह है कि इस तरह के तमाम भेदभाव पर देश के प्रधानमंत्री
@narendramodi
मौन रहते हैं! राष्ट्रपति मौन रहते हैं।
@NCM_GoI
मौन रहता है।

Kr.Aamir
@KrAamir1
टैन्शन नहीं लेने का ब्रो, संघी अपनी अर्थी खुद तय्यार कर रहे हैं
आने वाले वक़्त के लिए हुज्जत तमाम हो रही है, वक़्त हमेशा एक जैसा नहीं रहता, कल जब इनके साथ इसी तरह का बरताव किया जायेगा ,तब कोई यह कहने वाला नहीं होगा के इनके साथ भेदभाव या अत्याचार हो रहा है

राजकुमार
@KrishnaSkms

सम्भल में नमाज पढ़ने गए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। नमाज पढ़ने से दिक्कत नहीं है दिक्कत पत्थर बाजी से है। जहां नमाज पढ़ने को किसी ने जगह दी वो तुम्हारे बाप की हो गई। चाहे कोई पार्क हो किसी की खाली जमीन हो अगर उसने दे दी नमाज पढ़ने को तो मतलब वो वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी हो गई। वाह

Vijay Mallya
@TheVijayMallya
Congratulations to RCB for an emphatic victory over Southern rivals CSK in their Chepauk fortress after 18 long years. A great all round performance with bat and ball. Play Bold guys.

TRUE STORY
@TrueStoryUP
विला में चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिली 11 लड़कियां..

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गोवर्धन विलास पुलिस और स्पेशल पुलिस टीम ने एक विला में छापा मारकर 11 लड़कियों और दलाल ओम प्रकाश जैन को गिरफ्तार किया है। यह दलाल देह व्यापार के लिए इन लड़कियों को मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता व आगरा से लेकर आया था। जहाँ यह लड़कियां अमीर जादो को मोटी रकम के बदले परोसी जाती थी।

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, सभी लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!