विशेष

मनुवादी लॉबी क्षमा सावंत से नाराज़ है

Kranti Kumar
@KraantiKumar
अमेरिका की राजनेता क्षमा सावंत की 82 वर्षीय मां बीमार हैं, माँ को देखने के लिए भारत आना चाहती हैं. लेकिन उनका वीजा आवेदन कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है.

अब आप सोचेंगे क्षमा सावंत का वीजा क्यों रिजेक्ट किया जा रहा है, आखिर पूरी BJP और RSS उनसे खफा क्यों है.

Image

अमेरिका के इतिहास में पहली बार सीएटल शहर में 2023 में जाति – विरोधी कानून पास किया गया. इस कानून को पास कराने में अहम भूमिका क्षमा सावंत ने निभाई थी.

अमेरिका में बसे सवर्ण NRI लॉबी ने बहुत कोशिश की कानून नही पास हो. लेकिन अमेरिका की बहुजन लॉबी ने जाति-आधारित भेदभाव प्रतिबंध क़ानून पास करा ही लिया.

यानी अमेरिका के सीएटल शहर में जातिवाद करने पर कानूनी कार्यवाही होगी. ऐसा कानून पूरे अमेरिका में लागू करने के लिए जोर पकड़ रहा है. इस कारण मनुवादी लॉबी क्षमा सावंत से नाराज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *