संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा।मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर युवती के साथ पिछले चार माह से दुष्कर्म करते रहे। युवती द्वारा विरोध करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो युवती के होश उड़ गए। युवती के चाचा ने 5 नामजद के खिलाफ इलाका पुलिस को तहरीर दी है।
बहाने से ले गए खेत पर बनी कोठरी के पास
युवती के चाचा ने बताया कि उनकी भतीजी करीब चार माह पूर्व शाम लगभग 5 बजे अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत पर गयी थी। खेत पर पिता नहीं मिले तो वह उन्हें खोजने लगी। इसी दौरान नामजद युवक वहां आया और भतीजी को बताया कि युवती के पिता उसके खेत पर बनी कोठरी पर बैठे हैं।
दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
भतीजी नामजद के खेत पर बनी कोठरी पर चली गई। वहां पहले से मौजूद 4 और युवक नशा करते मिले। भतीजी जैसे ही कोठरी में घुसी पांचों युवकों ने दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पिछले चार माह से दुष्कर्म करते रहे।
फिर बुलाने के लिए दबाव डाल रहे थे आरोपी
नामजदों ने भतीजी को 13 मई को खेत पर बुलाया। उसके मना करने पर वीडियो वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने की जानकारी 16 मई को दोपहर को हुई। सीओ गुंजन सिंह ने बताया कि तहरीर पर पांच नामजदों के खिलाफ केस दर्ज कर युवकों की तलाश की जा रही है।