TRUE STORY @TrueStoryUP मंदिरों से हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाए, वाराणसी के 14 मन्दिर हुए साईं की मूर्ति विहीन..
वाराणसी के मंदिरों में स्थापित साईं प्रतिमा को लेकर संग्राम छिड़ गया है। अब तक 14 मंदिरों से साईं की प्रतिमा हटा दी गई है। प्रसिद्ध बड़ा गणेश मंदिर से भी साईं प्रतिमा हटाई गई है। सनातन रक्षक सेना के अजय शर्मा का आरोप है कि साईं बाबा मुस्लिम थे.. उनका सनातन धर्म से कोई रिश्ता नहीं, इसलिए हटाई प्रतिमा जा रही है। साईं पूजा का विरोध नहीं है लेकिन मंदिरों में मूर्ति नहीं लगने देंगे।