देश

भारत – पाकिस्तान जंग की कोई भी ख़बर तीसरी जंग में पब्लिश नहीं की जाएगी, यूट्यूब पर कोई रिपोर्ट वीडियो नहीं किया जायेगा : परवेज़

भारत – पाकिस्तान जंग की कोई भी ख़बर आज/अब से तीसरी जंग में पब्लिश नहीं की जाएगी, यूट्यूब पर कोई रिपोर्ट वीडियो नहीं किया जायेगा, परवेज़

भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक़्त जंग जैसे हालात हैं, ख़बरों को लेकर बहुत अफ़रातफ़री है, सोशल मीडिया पर तमाम फ़र्ज़ी और सूत्रों के हवाले से खबरें भरी हुई हैं, सही ख़बरें और फ़र्ज़ी ख़बरों में फ़र्क़ करना मुश्किल हो रहा है, उधर 4PM, पुण्य प्रसून वाजपई के यूट्यूब चैनल्स को बंद कर दिया गया है, अब खबर है कि THE WIRE की वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया है, ऐसे में तीसरी जंग ने फ़ैसला किया है कि ”जंग” से जुडी कोई खबर पब्लिश नहीं करेंगे और न ही यूट्यूब चैनल पर जंग से सम्बंधित वीडियो अपलोड करेंगे