देश

बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की हिफ़ाज़त वहां की सरकार की ज़िम्मेदारी : भारत

बांग्लादेश के तनावपूर्ण हालात के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को एक बयान दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, कि “हम एक शांत, स्थिर, समावेशी और विकसित बांग्लादेश का समर्थन करते हैं, जहां सभी मामलों का निपटारा लोकतांत्रिक ढंग से, समावेशी और भागीदारी पूर्ण चुनावों के ज़रिए किया जाता है.”

उन्होंने कहा, कि “भारत, बांग्लादेश में लॉ एंड ऑर्डर की ख़राब होती स्थिति को लेकर चिंतित है. यह गंभीर अपराधों के लिए सज़ा पाने वाले हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और भी बदतर हो गई है.”

जायसवाल ने कहा, “हम लगातार इस बात को रेखांकित करते आए हैं कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं, अन्य अल्पसंख्यकों, उनकी संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की है.”