दुनिया

बड़ी ख़बर : रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम में ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का एलान किया, ईरान को बोले

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम में एलान किया कि वह सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा रहे हैं.

ट्रंप के इस फ़ैसले को सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल-शबानी ने देश के पुनर्निर्माण के रास्ते के लिए नई शुरुआत बताया है.

उन्होंने सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा, “सऊदी अरब के नेतृत्व में हमारे भाइयों के रुख के लिए धन्यवाद, हम सीरियाई लोगों के योग्य भविष्य की दिशा में एक नया पन्ना पलट रहे हैं.”

ट्रंप के इस एलान के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क में जश्न का माहौल है.

बीबीसी संवाददाता लीना सिंजाब ने बताया कि राजधानी दमिश्क में जश्न मनाते हुए हवाई फ़ायरिंग की आवाज़ें आ रही हैं.

सीरिया में बशर अल-असद ने लगभग 25 सालों तक सख़्ती के साथ शासन किया था और अक्सर पश्चिमी देशों सहित कई अन्य देश इसकी निंदा भी करते रहे हैं.

लेकिन पिछले साल नवंबर में हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के नेतृत्व वाले विद्रोहियों ने असद सरकार को उखाड़ फेंका और देश पर क़ब्ज़ा कर लिया.

बशर अल-असद के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद एचटीएस के प्रमुख अहमद अल-शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल जुलानी देश की कमान संभाल रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप : ‘मैं ईरान के साथ डील करना चाहता हूं’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अपना रुख़ बदलते हुए कहा है कि वह ‘ईरान के साथ डील करना चाहते हैं.’

सऊदी अरब पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप ने रियाद में सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम को संबोधित करते हुए ईरान पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्र को तोड़ने और विदेशों में रक्तपात के लिए फ़ंडिग कर रहा है.

उन्होंने कहा, “मैं ईरान के साथ डील करना चाहता हूं. अगर मैं ईरान के साथ डील कर सका तो मुझे बहुत खुशी होगी.”

ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी यह यात्रा केवल ईरान के नेताओं की ओर से अतीत में फैलाई गई अराजकता की निंदा करने के लिए नहीं हैं, बल्कि उन्हें “आशापूर्ण भविष्य” की दिशा में “नया और बेहतर रास्ता” दिखाने के लिए है.

उन्होंने कहा कि ईरान का नेतृत्व अगर पड़ोसी देशों पर हमला जारी रखता है तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं होगा और ईरान पर अधिकतम दबाव बनाना होगा. इसके लिए “हम ईरान का तेल निर्यात पूरी तरह बंद कर देंगे.”