संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। तीन में से दो की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है। जबकि तीसरे युवक की पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है।
फिरोजाबाद जीआरपी थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। थाना नगला खंगर के नगला सदा निवासी ब्रजेश (40) ट्रेन द्वारा सूरत काम करने के लिए जा रहा था। वह मालगोदाम के समीप ट्रेन की पटरी पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग स्थान पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई थी। इनमें से एक की पहचान हो गई थी। दूसरे की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं थाना रसूलपुर के नीबू वाला बाग निवासी विकास (42) मंगलवार देर शाम घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। चंद्रवार गेट रेलवे पुल के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई थी।
ट्रेन से कटी महिला की हुई पहचान
दो दिन पहले मक्खनपुर स्टेशन के समीप एक महिला का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला था। जीआरपी पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था। बुधवार को कपड़ों के आधार पर परिजन ने उसकी पहचान की है। थाना खैरगढ़ के गांव पृथ्वीपुर निवासी 30 वर्षीय संगीता के रूप में उसकी शिनाख्त हुई।