यूपी के प्रयागराज स्थित नैनी थाना क्षेत्र के छिवकी स्टेशन के पास संजय नगर मोहल्ले में स्थित एक लॉज में कमरे के अंदर बाथरूम में गुरुवार को एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारते हुए विधिक कार्रवाई की। महिला अपनी बुआ की बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए यहां आई थी। वह बीते 27 अप्रैल से लॉज में रह रही थी। उसने यहां पर दस दिन के लिए कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कराई थी।
दिल्ली से पेपर दिलाने गई थी प्रयागराज
जानकारी के अनुसार रेखा पुत्री सत्यवीर चौहान निवासी ममरवा हरियाणा अपनी बुआ की पुत्री सुचेतना पुत्री प्रवीण कुमार निवासी नारायण गांव दिल्ली को एमएड की परीक्षा दिलाने के लिए प्रयागराज आई थी। उसने छिवकी स्टेशन के पास संजय नगर मोहल्ले में जेके रॉयल पैलेस में 27 अप्रैल से 10 दिनों के लिए कमरा बुक कराया था।
बहन सुबह चली गई थी पेपर देने
गुरुवार को सुचेतना जमनीपुर कोटवा स्थित विवि में एमएड की परीक्षा देने के लिए सुबह साढे छह बजे चली गई। 12 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद लगभग दो बजे वह लॉज पहुंची तो रेखा का कमरा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो सुचेतना ने रेखा को फोन लगाया।