देश

पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव को भारत को सौंप दिया!

पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव को बुधवार को भारत को सौंप दिया है. पंजाब में अटारी बॉर्डर पर 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पूर्णम कुमार को पकड़ लिया था.

बीएसएफ़ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “आज बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर पर लगभग 10.30 बजे भारत को सौंप दिया गया.”

बयान में कहा गया, “यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया.”

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था और सात मई को पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले के बाद हालात संघर्षपूर्ण हो गए थे.

10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी, जिसके बाद दोनों देश तनाव कम करने की कोशिशें कर रहे हैं.