देश

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने टाली मलेशिया की आधिकारिक यात्रा!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मलेशिया की अपनी आधिकारिक यात्रा स्थगित कर दी है. मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने सोमवार को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

अनवर ने अपने बयान में कहा, “मैंने पाकिस्तान के सामने मौजूद कठिन परिस्थितियों के बारे में अपनी पूरी समझ व्यक्त की और मलेशिया की ओर से आशा व्यक्त की कि स्थिति जल्दी ही सामान्य हो जाएगी.”

वहीं, शहबाज शरीफ के कार्यालय ने कहा कि रविवार रात को दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और शरीफ ने कहा कि “वे इसी साल बाद में मलेशिया की आधिकारिक यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं.”