विशेष

पंचर जोड़ने वाला हर हाथ आपकी नाक़ामी की गवाही है मोदी जी : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास!

Arshad Madani
@ArshadMadani007
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट में कल 16 अप्रैल 2025 को सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता
@KapilSibal
जमीयत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने न केवल वक्फ संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों को चुनौती दी है, बल्कि कानून को लागू होने से रोकने के लिए अंतरिम निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया है। याचिका में कहा गया है कि यह कानून असंवैधानिक है और वक्फ प्रशासन और वक्फ व्यवस्था दोनों के लिए विनाशकारी है। जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा दायर याचिका का डायरी नंबर 18261/2025 है। उम्मीद है कि हमें अदालत से न्याय मिलेगा।

Nighat Abbass🇮🇳
@abbas_nighat
पंचर जोड़ने वाला हर हाथ आपकी नाकामी की गवाही है मोदी जी।

मोदी जी, आप मज़हब देखते हैं – हम बेरोज़गारी!

10 साल में धर्म बाँटा, रोज़गार नहीं !!

इस वीडियो ने भाजपा को बेनकाब कर दिया। क्यूंकि पंक्चर जोड़ने के लिए मेरे ये भाई भी मजबूर है।

राजबहादुर
संत राम
रणबीर
दिनेश
राम यादव

 

A.K.Tiwari adv
@Advocatehca
मैं आज आप सभी लोगों से बहुत बड़ा खुलासा कर रहा हूँ।मुझे भाजपा के दलदल से दूर करने का पूरा श्रेय
@Dr_MonikaSingh_
जी को जाता है।

मोनिका जी ने ना केवल मुझे भाजपा के दलदल और नफरत भरी राजनीति से दूर किया बल्कि इन्होंने मुझे X पर नये नये टिप्स देकर अपनी उपस्थिति बनाने का गुर भी सिखाया।इसके लिए मोनिका जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।आप सभी लोग मुझसे
@Advocatehca
से जरूर जुड़े।धन्यवाद🙏💕