दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस से पूर्व हथियारों की खेप पकड़ने के साथ ही शामली, यूपी में अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हथियारों की खेप पहुंचाने वाले नावेद राणा व शामली, यूपी में अपने घर में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चलाने वाले सलीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोगी गिरोह के सदस्यों को अवैध हथियार पहुंचा रहा था। पुलिस ने इनके पास से 34 पिस्टल, तीन कारतूस व अवैध हथियार बनाने का काफी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया है।
एसीपी संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुज त्यागी की टीम ने दिल्ली-जम्मू रोड, नरेला में दबिश देकर बाबला चेयरमैन वाली गली मोहल्ला नई बस्ती, गांव कंधला, जिला शामली यूपी निवासी नावेद राणा को 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से तीन कारतूस से लोड उच्च गुणवत्ता वाली स्वचालित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल व नौ अन्य पिस्टल बरामद की गईं। स्पेशल सेल डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।

आरोपी राणा की निशानदेही पर गांव कंधला, तहसील कैराना जिला शामली, यूपी निवासी सलीम को 20 जनवरी को शामली से गिरफ्तार कर लिया। सलीम की फैक्टरी से 24 सिंगल शॉट देशी पिस्टल, छह अर्ध-तैयार स्वचालित पिस्तौल, देशी पिस्टल के 10 बॉडी स्क्रू (रिवेट),20 पिस्तौल के काटे गए बैरल, एक पुराना बैरल, 6 फायरिंग पिन बेस, एक ग्राइंडर कम कटिंग मशीन, आठ ग्राइंडिंग ब्लेड्स, एक हथौड़ा, एक स्क्रू ड्राइवर, प्लायर का एक पेयर और दो ब्लेड बरामद किए गए हैं। सलीम अवैध हथियार बनाकर दिल्ली, एनसीआर व यूपी के बदमाशों को सप्लाई करता था।
जेल में बंद भाई ने सलीम से मिलवाया था
नावेद ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई आसिफ कई मामलों में मुजफ्फरनगर, यूपी की जेल में बंद है। उसने उसे सलीम के बारे में बताया था। इसके बाद नावेद उससे अवैध हथियार लेने लगा। उसे दिल्ली, एनसीआर व यूपी के बदमाशों के हथियारों की सप्लाई करने लग गया। आरोपी मुख्यत: गोगी गिरोह के सदस्यों को हथियार सप्लाई करता था। सलीम ने बताया कि वह वर्ष 2012-13 से अवैध हथियार बना रहा है। सलीम के खिलाफ सात से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हथियार गैंग का भंडाफोड़, 34 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद @VermaVanika @avinashkrdeo @TheJeonsa @BJP4CGState @GouriShanker_CG @AmitSahuBjp @brijmohan_ag @BBCHindi @INCChhattisgarh @BoltaHindustan @BJYMCGState pic.twitter.com/0gsvCGmdod
— Salam Nation (@SalamChhattisg1) January 23, 2023