देश

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के ख़िलाफ़ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, किरेन रिजिजू माफ़ी मांगें!

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

सागरिका घोष ने किरेन रिजिजू पर सदन को सही से चलाने की ज़िम्मेदारी का उल्लंघन करने और विपक्ष का अपमान करने का आरोप भी लगाया है.

टीएमसी राज्यसभा सांसद ने कहा, “बुधवार को किरेन रिजिजू ने सदन में विपक्ष की ओर देखते हुए कहा था कि आप लोग सदन में बैठने के लायक नहीं हैं. अगर इस तरह का बयान संसदीय कार्य मंत्री देते हैं तो वे अपने पद का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं.”

सागरिका घोष ने कहा कि उन्होंने इसीलिए विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है, जिसे विपक्ष के सभी दिग्गज नेताओं और पार्टियों ने साइन किया है. वह चाहती हैं कि किरेन रिजिजू माफ़ी मांगें और उनके बयान को संसद के रिकॉर्ड से हटाया जाए.

शीतकालीन सत्र में कई बार सदन की कार्यवाही बाधित हो चुकी है और उसे स्थगित भी करना पड़ा है.

जहां विपक्षी पार्टियां इसके लिए सत्ताधारी बीजेपी को दोषी ठहरा रही है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि विपक्षी पार्टियां हंगामा करके सदन को चलने नहीं देना चाहती हैं.