prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
फोटो वडनगर पुलिस चौकी पर चिपकी हुई है
✨✨✨✨✨
👉रेलवे का कोयला चोरी करता पकड़ा गया – 3 महीने जेल में रहा
👉पाकेट मारता हुआ पकड़ा गया – 6 महीने जेल में रहा
👉चुंगी नाके पर ट्रक वालों से हफ्ता वसूली करता था – झगड़ा हुआ और गुस्से में ट्रक वाले ने ट्रक से कुचल दिया
*****
कहानी बनाई गई – बेटा गहना चोरी कर के भागा सो हार्ट अटैक से मर गया
✔️सच है कि बेटा तो गहनाचोर था, गहना चोरी कर भागा
✖️पर झूठ है कि हार्ट अटैक से मरा
prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह ने शाहजहाँ से संधि की।
जब एक सुरक्षा दीवार बनाने के लिए शाहजहाँ ने आपत्ति ज़ाहिर की तो उसे तुड़वा के जगतसिंह-प्रथम ने शाहजहाँ से संधि की।
13 जनवरी 1818 को राणा भीम सिंह ने अंग्रेज़ों से संधि की थी।
इसी संधि के कारण 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से महाराणा सरूप सिंह अंग्रेज़ों के साथ रहे।
prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
यह वह भारत की ईवीएम के बारे में कह रही है
Kunal Shukla
@kunal492001
उधर अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड कह रही हैं ईवीएम को आसानी से हैक कर चुनावी नतीजों को बदला जा सकता है।
इधर गोबर का लेप लगा कर परमाणु रेडियेशन भगाने वाले और मूत्र पी कर कैंसर का इलाज करने वालों ने पढ़ी लिखी जनता को समझा दिया है ईवीएम हैक नहीं की जा सकती है।
prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
बाबरनामा जिसका अंग्रेज़ी अनुवाद Annette Susannah Beveridge ने किया है उसमें ख़ुद बाबर ने राणा सांगा द्वारा काबुल में दूत भेजकर उसको भारत आने के लिए निमंत्रण दिये जाने की बात लिखी है (पेज नंबर 529).
राणा सांगा गद्दार था👇
👉बाबर को इसलिए राणा सांगा ने बुलाया कि लोदी को 2 बार हराने के बाद भी दिल्ली-आगरे पर कब्ज़ा नहीें कर सका
👉’राणा सांगा गद्दार है, इसने बाबर से गद्दारी की धोखा दिया – यही यह हमारे साथ करेगा, जीत के बाद धोखा देगा, दिल्ली-आगरे का बंटवारा नहीें करेगा’ – यह समझ कर बीच युद्ध से तोमर साथ छोड़कर चले गए
और जीतता हुआ राणा हार गया – सरदारों ने ज़हर देकर मार दिया राणा सांगा को जहर देकर मरने वाले राजपूत ग़द्दार !
👇👇
1) राजपूत गंगा राठौर
2) राजपूत रावल उदय सिंह
3) राजपूत वीरमदेव
prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
बाबर और राणा सांगा
@gssjodhpur
@Ramjilal_suman
👇