विशेष

तल्ख़ियां : देश ने 1947 से 14 तक जो कुछ हासिल किया, वो मोदी ने बर्बाद कर दिया : मोदी सरकार को सत्ता में रहने का अब कोई अधिकार नहीं है, सभी लोग इतने उदास क्यों दिख रहे हैं?

 

Image

Iran Observer
@IranObserver0
From the comments I have read, some Indians seem to lack knowledge about Iran

1. India uses Iranian ports to access the Caucasus, Central Asia and Afghanistan for trade

2. Much of India’s oil passes through the Strait of Hormuz

3. About 80% of India’s exports to Europe pass unimpeded through the Red Sea, which is controlled by Iran’s allies in Yemen

4. Both India and Iran are members of BRICS and SCO

Image

Awesh Tiwari
@awesh29
एक सवाल जो कोई नहीं कर रहा है वह यह है कि 63000 करोड़ रुपयों में खरीदे गए 26 राफेल में से अब कितने शेष हैं। यकीनन हमने पाकिस्तान के मार गिराए लेकिन हमारे कितने गिरे? 1,2 या 3 या एक भी नहीं।

7 तारीख को एक खबर सीएनएन ने किसी फ्रांसीसी विशेषज्ञ के हवाले से ब्रेक करी कि
भारत के राफेल को मार गिराया गया है। बाद में बीबीसी ने फैक्ट चेक किया और उसने मौके से बरामद विंग्स की सोशल मीडिया में प्रस्तुत एक तस्वीर पर रिसर्च कर पाया कि वह तस्वीर फैब्रिकेटेड नहीं थी, उसमें राफेल का कोड वगैरह भी लिखा था।

अगर यह सही है तो यह सवाल भी खड़ा होता है कि क्या हमने राफेल खरीदकर बड़ी भूल कर दी है। क्या यह लड़ाकू जहाज चीन के बनाए एयर डिफेंस सिस्टम के सामने नहीं करता? ऐसा क्या हुआ कि डसॉल्ट एविएशन के शेयर गिरने लगे?

तमाम घोटालों के आरोप और विपक्ष के दबाव के बावजूद राफेल खरीदने की जिद के पीछे क्या था? इस खबर को छिपाने के पीछे क्या है?

आज टेलीग्राफ ने भी छापा है कि राफेल गिरने के बाद भारत सरकार पर सीज फायर का दबाव बढ़ा इसमें कितनी सच्चाई है?

Markandey Katju
@mkatju
Pakistan is really part of India. How can I support one part of India against another part ? I regard every Pakistani as an Indian. How can I be happy if one Indian kills another Indian ?

India and Pakistan ( and Bangladesh ) are poor countries. How can two poor people be each other’s enemies ? They should join hands and fight against their common enemy viz poverty, unemployment, malnutrition, price rise, lack of proper healthcare and good education. Those who instigate us to fight each other are our real enemies.

Aadesh Rawal
@AadeshRawal
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार को जो लोग निशाना बना रहे है।यह वही लोग हैं जिन्होंने हिमांशी नरवाल के बारे में घिनौनी बातें लिखी थी।विक्रम मिसरी भारत सरकार के अफ़सर है।उनका काम है सरकार के फैसलों को देश और दुनिया के सामने रखना।उन्हें और उनकी बेटी को निशाना बनाने वाले मानसिक रूप से बीमार है।पुलिस को ऐसे मूर्ख लोगों के साथ सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए।

Sakshi Joshi
@sakshijoshii
जिन्हें लगता है 26/11 के बाद लोग गजनी बन गए थे वो खुद गजनी बनकर ये भूल गए हैं कि हमारे सुरक्षाबलों ने उस वक्त आतंकियों को मार गिराया था, एक को ज़िंदा पकड़ने में कामयाब हुए और फाँसी पर लटकाया

उसे ज़िंदा पकड़कर पाकिस्तान के मास्टरमाइंड तक भारत पहुँचा और अमेरिका के साथ मिलकर पाकिस्तान को अलग थलग कर दिया
पूरे विश्व को भारत मनवा पाया कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगाह है।

ये गजनी ब्रिगेड भूल गई कि भारत ने ये सुनिश्चित कराया कि चीन और सऊदी अरब पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध के फ़ैसले का समर्थन करने पर मजबूर हों

ये तो ऐसे गजनी हैं कि महज़ 15 दिन में भूल गए कि पहलगाम हमला करने वाले आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए हैं

हालाँकि तब भी उस वक्त की सरकार की नाकामी छिपाई नहीं जा सकती कि मुंबई तक वो आतंकी कैसे पहुँच गए! उसी तरह इस सरकार की भी नाकामी नहीं छुपाई जा सकती कि पहलगाम में ये आतंकी घुस कैसे गए !
लेकिन बेहद निंदनीय ये है कि अहम सवाल करने की बजाय एक सरकार की विफलता को डिफ़ेंड करने वाले खुद को पत्रकार मानते हैं ।

Dr Ajay Alok
@alok_ajay
काश हमारे नेता विपक्ष को इतनी समझ होती की हम ऑपरेशन “ सिंदूर “ कर रहे हैं और वो खत्म नहीं हुआ हैं । पाकिस्तान से जंग की ही नहीं उसकी दुष्टता का जवाब दिया उसके 11 एअर फोर्स बेस नष्ट करके तब उसने सिफारिश करके भारत को सीज फायर के लिए राजी किया । विशेष सत्र में ऑपरेशन सिंदूर की डिटेल्स जान के अभी किसको बताना हैं ? शांत बैठिए ऑपरेशन चालू हैं ।

Image

Congress
@INCIndia

LoP Shri @RahulGandhi writes to PM Modi, reiterating the unanimous request of the Opposition to convene a special session of Parliament immediately to discuss the Pahalgam terror attack, Operation Sindoor and the India-Pakistan ceasefire, first announced by U.S. President Trump.

prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
आपकी देशभक्ति हमारे सिपाहियों के मरने पर उफनती है
आप फेसबुक पर लाईक , शेयर , कमेंट करके अपनी देशभक्ति दिखाते हैं

और अगर कोई सवाल उठाये कि आइये सिपाहियों के मरने के मूल कारणों को हल करने की कोशिश करें
तो आप उसे गालियां बकने लगते हैं

जैसे अगर कोई कहे कि कश्मीर समस्या का हल सोचना चाहिये
तो आप उसे गाली देते हैं

या अगर बस्तर में सिपाहियों के मरने पर कोई कहे कि
हमें नक्सल समस्या पर चर्चा करनी चाहिये
तो भी आप गाली देने लगते हैं

इसी तरह पूर्वोत्तर की समस्या को समझने के सुझाव पर भी आप खफा हो जाते हैं
आप कहते हैं
हमारे वीर सिपाही कश्मीर , छत्तीसगढ़ या मणिपुर में देशद्रोहियों को मार देंगे
फिर सब ठीक हो जायेगा

असल में आपको सिपाहियों से कोई प्रेम नहीं है
आपको सिपाहियों के मरने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता
सिपाही बेचारा गरीब का बच्चा है और बन्दूकधारी मज़दूर है
सिपाही असल में आपके लालच के लिये मारा जा रहा है

आपको कश्मीर की ज़मीन चाहिये
कश्मीरी नहीं चाहिये
आपको छत्तीसगढ़ के खनिज चाहिये
छत्तीसगढ़ के आदिवासी नहीं चाहियें
आपको पूर्वोत्तर के राज्यों से बिजली चाहिये
वहाँ के लोगों को आप चिंकी के सम्बोधन के अलावा ज़्यादा इज्ज़त देने के लिये तैयार नहीं हैं
आप कभी छत्तीसगढ़ , कश्मीर या मणिपुर की बलात्कार पीड़ित लड़कियों को इस देश की नागरिक मानने को भी तैयार नहीं हुए

असल में आपकी देशभक्ति फर्ज़ी है
आपको बस लूट में हिस्सा चाहिये
ताकि आपकी कार , ऐश , शापिंग मॉल वाली जिंदगी चलती रहे

आप को ना देश से कोई मतलब है
ना यहाँ के नागरिकों की आपको कोई चिंता है
ना आपको सिपाहियों के मरने की चिंता है
आपका व्यवहार साम्राज्यवादी व्यवहार कहलाता है
जैसे अंग्रेजों को भारत तो चाहिये था
लेकिन भारतीयों से उन्हें कोई प्यार नहीं था

इसी लिये भगत सिंह का नारा था
साम्राज्यवाद मुर्दाबाद
भगत सिंह का नारा आपके ही खिलाफ था
भगत सिंह जानते थे यह दिन आयेगा
इसे बदलने के लिये ही भगत सिंह नें नारा दिया था
इंकलाब जिंदाबाद

ध्यान रखियेगा आपके लालच, लूट और चालाकी के रहते देश में शांति , और सद्भाव आ ही नहीं सकता
हम इस लूट की पोल खोलेंगे
हम देशप्रेम को यहाँ के लोगों से प्रेम करने की शर्त में बदल देंगे
हम कभी नहीं थकेंगे

इन्कलाब जिंदाबाद
साम्राज्यवाद मुर्दाबाद

– हिमांशु कुमार

रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India
@DefenceMinIndia

जिन भारत विरोधी और आतंकी संगठनों ने भारत माता के मस्तक पर हमला करके कई परिवारों के सिंदूर मिटाए थे, उन्हें भारतीय सेना ने ‘आपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से इंसाफ़ दिलाने का काम किया है। इसके लिए आज सारा देश भारतीय सेनाओं का अभिनंदन कर रहा है: रक्षा मंत्री श्री
@rajnathsingh

Image

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
निर्णय तो सरकार का होता है; किसी अधिकारी का नहीं।

ये बेहद संवेदनशील, निंदनीय, शर्मनाक, आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के एक बहुत बड़े अधिकारी और उसके परिवार के ख़िलाफ़ कुछ असामाजिक-आपराधिक तत्व सरेआम अपशब्दों की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं लेकिन उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए न तो भाजपा सरकार, न ही उनका कोई मंत्री सामने आकर ऐसी अवांछित पोस्ट करनेवालों के ख़िलाफ़ किसी कार्रवाई की बात कर रहा है। ऐसी पोस्ट और बयानों से, दिन-रात एक करके देश के लिए समर्पित रहनेवाले सत्यनिष्ठ अधिकारियों का मनोबल टूटता है।

कहीं ऐसा तो नहीं कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी और नाकामयाबी के लिए किसी और की ओर ध्यान भटकाकर ख़ुद बचना चाह रही हो।

भाजपा सरकार से हमारी खुली माँग है कि इन सबकी तुरंत गहरी जाँच हो और इनके सोशल मीडिया एकाउंट्स और बैंक खाते से लेकर ई-पेमेंट के सभी एकाउंट्स का पूरा ब्यौरा निकाला जाए। आज ही, तुरंत, तत्काल अभी ही ईडी, सीबीआई, साइबर सिक्योरिटी व अन्य जाँच एजेंसियों को असली काम पर लगाया जाए और पता किया जाए कि इनके पीछे कौन सी ताक़तें काम कर रही हैं और ये राष्ट्र विरोधी लोग किस विदेशी ताक़तों से पैसा लेकर देश में अमन-चैन-शांति को भंग करना चाहते हैं।

जो भाजपा सरकार बात-बात पर देश की सुरक्षा की आशंका के नाम पर प्रतिष्ठित यू ट्यूब चैनल्स को बंद कर देती है, वो ऐसे लोगों के बारे में चुप क्यों है? अगर ये सब भाजपा की रज़ामंदी से नहीं हो रहा है तो ये और भी गंभीर मसला है और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अत्यंत ख़तरनाक बात भी है क्योंकि ऐसे तत्व देश के अंदर बैठे हैं और भाजपा सरकार उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पा रही है। ये वही लोग हैं जो किसी के भी ख़िलाफ़ सरेआम ज़हरीली बातें लिखते हैं लेकिन उनका बाल भी बाँका नहीं होता। चंद पैसों के लिए बिक जानेवाले ये लोग किसी के भी सगे नहीं हो सकते हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए भाजपा सरकार ने अगर 24 घंटे में कोई क़दम नहीं उठाया तो देश की जनता को ये समझते देर नहीं लगेगी कि ये किसके लोग हैं, किसके लिए काम करते हैं, कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों।

भाजपा की चुप्पी उसकी संलिप्तता मानी जाएगी।

Image

IAS Association
@IASassociation
The IAS Association stands in solidarity with Shri Vikram Misri, Foreign Secretary, & his family.
Unwarranted personal attacks on civil servants performing their duties with integrity are deeply regrettable.
We reaffirm our commitment to uphold the dignity of public service.

Image

Image Kumar
@KraantiKumar
क्या अमेरिका ने कभी बताया वो अपना हाइपरसोनिक मिसाइल किस शहर में बनाता है.

चीन ने कभी जानकारी दी वो अपने यहां बैलिस्टिक मिसाइल कहां बनाता है.

ब्रिटैन ने कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, वो अपनी हार्पून मिसाइल कहां बनाता है.

क्या कभी रशिया ने जानकारी साझा की, वो अपने यहां की खतरनाक मिसाइल RS-28 Sarmat कौन से प्लांट में तैयार करता है.

जवाब है, नही. इन देशों ने कभी जानकारी नही दी है इनके आधुनिक हथियार कहां बनते हैं.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का यह कहना कि सुपरसोनिक ब्रहमोस मिसाइल लखनऊ में बनेगी, आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से चूक का विषय है.

BJP लखनऊ में ब्रहमोस मिसाइल का प्लांट लगाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. आतंकवादियों पर कार्यवाही के समय हम मोदी जी के साथ थे,

लेकिन अगर सेना और डिफेंस से जुड़े मुद्दों सरकार राजनीतिक करेगी तो हम कड़ा विरोध करेंगे.

Image

Abhisar Sharma
@abhisar_sharma
अब तो हद हो गई है — अब संस्कारी प्रचारतंत्र विदेश सचिव विक्रम मिस्री
@VikramMisri
को ट्रोल कर रहा है? तुम्हें ज़रा भी शर्म नहीं आती?

विक्रम मिस्री वही व्यक्ति हैं जो इस संकट में भारत की कूटनीतिक छवि को दुनिया के सामने मजबूती से रख रहे थे। वो भारत का चेहरा थे इंटरनेशनल स्तर पर, बिल्कुल वैसे ही जैसे करनल सोफिया या विंग कमांडर व्योमिका सिंह फ़ौजी मोर्चे पर थे। अब उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं?

क्या गुनाह है उनका? क्या सरकार से किसी ने पूछा कि जब तीन दिन तक संघर्ष चला, तब अचानक युद्धविराम की घोषणा क्यों कर दी गई? और अगर जवाब नहीं है, तो फिर विदेश सचिव पर सारा ठीकरा फोड़ देना कहां की समझदारी है?

ये ट्रोलिंग सिर्फ़ अनैतिक नहीं है, ये देश की सेवा कर रहे पेशेवर लोगों के मनोबल पर हमला है।

जो ये तथाकथित ‘संस्कारी’ गुंडे विदेश सचिव जैसे सम्मानित अधिकारी पर निशाना साध रहे हैं, उनकी देशभक्ति सिर्फ़ दिखावा है। इन्हें न देश से मतलब है, न सेवा से — इनकी वफादारी सिर्फ़ नफरत से है, और अंधभक्ति सिर्फ़ एक राजनीतिक पार्टी के लिए।

जो लोग एक वरिष्ठ अफ़सर के परिवार, यहां तक कि बच्चों पर भी अश्लील टिप्पणियां कर रहे हैं, वे असल में समाज के लिए कलंक हैं। इनसे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं हो सकता।

शर्म आनी चाहिए तुम्हें — ‘देशभक्ति’ के नाम पर तुम सिर्फ़ ज़हर उगल रहे हो।
Shame on you !

Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک
@Ashok_Kashmir
सभी लोग इतने उदास क्यों दिख रहे हैं?

रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India
@DefenceMinIndia
आज भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों में से एक है। हम लगातार अपनी ताकत और बढ़ा रहे हैं, और मैं समझता हूँ कि आज जो facility centre शुरू हो रही है, यह भारत की शक्ति को और मज़बूत करने में सहायक होगी: रक्षा मंत्री श्री
@rajnathsingh

prof dr Arun Prakash Mishra 🇺🇲
@profapm
१. 👉पाकिस्तान बनवाने में नेहरू-गाँधी का नहीं सावरकर का हाथ था – १९२५-१९३७ में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में उसने दो-राष्ट्रों का सिद्धांत रखा था जिसके आधार पर पाकिस्तान बना – गाँधी-नेहरू तो अंतिम दम तक देश-विभाजन के विरोध में थे !

२. 👉कश्मीर-समस्या के लिए नेहरू-पटेल ज़िम्मेदार नहीं थे, उन्होंने तो कश्मीर को बचाया – यह श्यामाप्रसाद मुखर्जी था जो कश्मीर को ‘आज़ाद’ करवाने कश्मीर गया था और मारा गया था – यह वही श्यामाप्रसाद था जिसने मुस्लिम लीग के साथ बंगाल और सिंध में सरकार बनाई थी !
******
✨कांग्रेस के अधिकतर नेता पंथ-निरपेक्ष थे और संप्रदाय के आधार पर भारत का विभाजन करने के विरुद्ध थे। महात्मा गांधी का विश्वास था कि हिन्दू और मुसलमान साथ रह सकते हैं और उन्हें साथ रहना चाहिये।

१.👉 गाँधी ने विभाजन का घोर विरोध किया: “मेरी पूरी आत्मा इस विचार के विरुद्ध विद्रोह करती है कि हिन्दू और मुसलमान दो विरोधी मत और संस्कृतियाँ हैं। ऐसे सिद्धांत का अनुमोदन करना मेरे लिए ईश्वर को नकारने के समान है।”

२. 👉नेहरू ने १९४२ में कहा कि देश का विभाजन न हो, जिन्ना को प्रधान-मंत्री बनाया जाए !

Iran in India
@Iran_in_India
·
May 10
Respect for guests has a long-standing tradition in Iranian culture. We Iranians consider our guests to be “beloved by God.” How about you?

Image

Major Gaurav Arya (Retd)
@majorgauravarya
We in india say “Guest is God”. The world swears by our hospitality.

But Iran supplies weapons to Pakistan, the same weapons that kill innocent Indians. You support Pakistani terrorism in Kashmir. You actively fund Hamas, Hezbollah and half a dozen terror outfits in the world. You kill young women when they don’t wear the Hijab. You have an autocratic and authoritarian government which kills peaceful protestors.

You come to India and then plot against India. You side with Pakistan, only because of religion.

I love and respect the people of Iran. But the mullah leadership of Iran is a blot on humanity.

Please spare us the homilies on hospitality. You cannot stab your host in the back and then desire respect.

Beloved by God…my bloody foot.

Rajeev Dhyani•राजीव•راجیو•ਰਾਜੀਵ•রাজীব•రాజీవ్
@rajeevdhyani
देश की फ़ज़ीहत करवाने के बाद अब कुछ दिन चुपचाप बिल में पड़ा रहेगा. उसके बाद एक दिन बेशर्मी से सीना फुलाकर बढ़िया सूट बूट पहनकर बाहर निकलेगा. तब तक इसके पालतू चैनल और अख़बार सारा डैमेज कंट्रोल कर लेंगे. इमेज को हुए बड़े नुकसान की भरपाई के लिए देश में छोटे-छोटे दंगे करवाए करवाएगा. माइनॉरिटी के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाएगा फिर बेशर्मी से असेंबली इलेक्शन में वोट मांगने लग जाएगा.

बेशर्म, बेग़ैरत, घटिया और नाक़ाबिल प्राइम मिनिस्टर………शहबाज़ शरीफ़.

Pawan Khera 🇮🇳
@Pawankhera
राजा बोला—
‘रात है’
मंत्री बोला—‘रात है’
एक-एक कर फिर सभासदों की बारी आई
उबासी किसी ने, किसी ने ली अँगड़ाई
इसने, उसने—देखा-देखी फिर सबने बोला—
‘रात है…’
यह सुबह-सुबह की बात है…

PANKAJ CHATURVEDI 🇮🇳
@PC70001010
पहलगाम में 26 लोग मारे गए तो सिंदूर का बदला लेने का ऑपरेशन चलाया। इसमें हमारी जन क्षति इस तरह रही
नागरिक मृत्यु: पुंछ में 15 + राजौरी में 3 + बठिंडा में 1 = 19 नागरिक
सैनिक मृत्यु: 2 सैनिक
कुल मृत्यु: 19 (नागरिक) + 2 (सैनिक) = 21
घायल: पुंछ में 42 + राजौरी में 3 + उरी में 10 + अन्य क्षेत्रों में कुछ और = कम से कम 55-59 घायल ।
बाकी गोला बारूद, फ़ौज मूवमेंट सहित कई मद में व्यय कुछ अरब।
नतीजा क्या है ??

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!