विशेष

तल्ख़ियां : ग़द्दार को ग़द्दार ही कहा जाएगा…..क़ानून नाम की अब कोई चीज़ बाक़ी नहीं रही…फ़हीम ख़ान के घर पर चला बुलडोज़र!

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
कुणाल कामरा मामले में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है उसमें कुछ इस तरह से वार्तालाप हो रहा है।

कॉल वाला व्यक्ति: तूने CM साहब के बारे में क्या बोला?
कुणाल कामरा: वो CM नहीं डिप्टी CM हैं

कॉल वाला व्यक्ति: किधर रहता है तू?
कुणाल कामरा: तमिलनाडु

कॉल वाला व्यक्ति: किधर आने का?
कुणाल कामरा: तमिलनाडु

कॉल वाला व्यक्ति: अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई? 🤣😂🤣

Asaduddin Owaisi
@asadowaisi

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम ख़िलाफ़-वरज़ी करते हुए, आज नागपुर हिंसा के आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। सिर्फ आरोप लगाकर बुलडोजर चलाना असंवैधानिक है। अगर कार्रवाई करनी है तो अदालत में सबूत दिखाकर सजा दिलवाते, उनके घरवालों की क्या गलती थी? शिंदे सेना के गुंडों को आज
@kunalkamra88
के चुटकुलों से इतनी तकलीफ हुई कि बेवजह एक कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी। क्या फडणवीस उन गुंडों के घरों पर भी बुलडोजर चलवाएंगे? हमारे रसूलल्लाह के खिलाफ अनाप-शनाप बकने की जुर्रत करने वाले एक बाबा के घर पर बुलडोजर नहीं चलता, क्यूंकि वो “संस्कारी” है, हालाँकि उसने जो कहा वो जुर्म था। लेकिन एक चुटकुले से इतनी तकलीफ कि BMC से लेकर मुख्यमंत्री तक सब कमरा पर टूट पड़े।

Kranti Kumar
@KraantiKumar
MANIPUR पर बोलने लिखने के लिए मुंह में दही जम जाता है.

CASTE VIOLENCE पर बोलने लिखने के लिए लकवा मार जाता है.

JUSTICE VERMA के घर में मिले 15 करोड़ से अधिक कैश पर सोशल मीडिया पर कोई हंगामा नही.

चार बच्चों की DARK COMEDY पर तुमलोगों की भावना आहत हो गयी, तुम सब ZOMBIE बन गए. उछल उछलकर लिखने बोलने लगे.

आज एक आदमी की DARK COMEDY से धरती हिल गयी है, भूचाल आ गया है. भावनाएं आहत हो गयी.

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बुलडोज़र नहीं चलना चाहिए, आरोपी अगर दोषी भी साबित हो जाए तब भी बुलडोजर नहीं चलना चाहिए। लेकिन एक समुदाय को आतंकित करने वाली
@Dev_Fadnavis
सरकार ने नागपुर हिंसा के आरोप में फहीम के घर को बुलडोज़र से गिरा दिया।
@indSupremeCourt
क्या करेगा? मकान गिराने वाले अफसरों को नोकरी से बर्खास्त करेगा!

ravish kumar
@ravishndtv
थियेटर पर हमला दुखद है। जिस नेता की ज़िम्मेदारी है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की उसी के समर्थक तोड़ फोड़ कर रहे हैं। इससे अच्छा है कि कानून व्यवस्था को ओला या ज़ोमैटो को आउटसोर्स कर दिया जाए और सरकार खुद कॉमेडी लिख कर कॉमेडियन को दे। या अगर कुणाल को शो करना है तो सूचना मंत्री को लिखें कि मुझे आज के शो के लिए दस कॉमेडी चाहिए। अफ़सोस कि हम इसी स्थिति में आ पहुँचे हैं । क्या ऐसा नहीं हो सकता कि समर्थकों से थियेटर के नुक़सान की वसूली हो। उस पैसे से थियेटर की मरम्मत हो और समर्थकों के लिए भी एक थियेटर बन जाए जहां वे अपनी कॉमेडी कर सकें ।

Shom Raturi (Viksit Bharat)
@shomraturi
इस देश के गटर मीडिया ने
बीस साल तक मोदीजी के खिलाफ झूठा अभियान चलाकर
किसी ने पेट भरा,किसी ने करोड़ों कमाए,किसी ने करोड़ों के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार भी लिए,
और बाद में इतना कमाकर,
एक छोटी सी माफी मांग ली,फिर उसी गटर से पत्रकारिता करने लगे!

#kunalkamara को भी कमाने का मौका मिले।

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
देश में 55 साल कांग्रेस की सरकार रही. आज कांग्रेस पार्टी के पास 150 करोड़ रुपए भी नहीं हैं.

देश में सिर्फ 10 साल मोदी सरकार रही. आज BJP के पास 10,000 करोड़ रुपए हैं.

गजब प्रयोग है

ImageImage

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
ख़बर है मध्य प्रदेश के सतना ज़िले से,

यहाँ एक पत्नी ने अपने पति को कमरे में बंद किया और उसके बाद ख़ूब पीटा, पति पिटता रहा और चीखता रहा,

पति यह सब कैमरा पर रिकॉर्ड कर रहा था, पत्नी कैमरा बंद करने को कहती रही, मगर

पति ने कैमरा इसलिए बंद नहीं किया क्योंकि वो उसे ऑफ कैमरा मारेगी मगर

पत्नी से बिना मारे रहा नहीं गया और उसने अपने पति को कैमरा पर ही जमकर कूटा।

जिस तरह से पुरुषों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, उसके अनुसार अब “पुरुष बचाओ” अभियान चलाना चाहिए।

Image

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
यह ख़बर सुनकर आप शादी करने से कांपने लगेंगे।

एक व्यक्ति जिसका नाम “प्रसन्ना” है, इस व्यक्ति ने अपनी मेहनत से 10 बिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी की,

यह व्यक्ति देखने में भी स्मार्ट लगता है, इसने 10 साल पहले शादी की थी, यह अपनी पत्नी के प्रति पूर्ण रूप से लॉयल था,

इसे एक दिन पता चलता है कि

इसकी पत्नी किसी दूसरे एवरेज लड़के के साथ होटल में जा रही है, उसके बाद इसे उसकी चीटिंग के बारे में सब कुछ पता चलता है,

अब एक बार रुककर समझिए कि

आख़िर ऐसी महिलाओं को क्या चाहिए? प्रसन्ना के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी, देखने में अच्छा, फेमस भी था फिर भी

उसकी पत्नी एक एवरेज से लड़के के साथ संबंध में थी।

ImageImage

Kranti Kumar
@KraantiKumar

राजनीति में सबसे ज्यादा अपमान केवल इन पांच नेताओं का किया जाता है.

1) आदरणीय बहन मायावती जी
2) धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव
3) मसीह लालू प्रसाद यादव
4) सोनिया गांधी
5) राहुल गांधी

दलित नही दौलत की बेटी है किसे कहकर अपमानित किया जाता है. अरे भाई क्या तुमलोग के नेता भिखारी है ?

किसके मूर्ति को अपमानित करने वाली टिप्पणी की गई. जेर्सी गाय किसे कहकर अपमानित किया, पप्पू किसे कहकर किसे अपमानित किया जाता है ?

लालू प्रसाद यादव जी का तो नाम लेकर अपमानित किया जाता है. उनपर फूहड़ कॉमेडी बनाई जाती है. भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाया जाता.

किसे गद्दार बोल दिया कुणाल ने कि एकनाथ शिंदे के समर्थक भड़क गए?

Ravish Kumar Official

राजनीति में नेता आम तौर पर एक दूसरे को गद्दार बोलते रहते हैं। एंटी नेशनल बोलना तो आम हो चुका है। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए गद्दार कह दिया तो शिंदे समर्थक हैबिटेट थियेटर में तोड़फोड़ करने पहुंच गए। थियेटर को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसा क्या कह दिया कुणाल ने, आप उनके यू ट्यूब चैनल पर जाकर पूरा वीडियो ज़रूर देखिए लेकिन हमने अपने वीडियो में दिखाया है कि एक तरफ प्रधानमंत्री आलोचना को लोकतंत्र की आत्मा कहते हैं और दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता, सहयोगी दल के नेता आत्मा को परमात्मा के पास भेजने में लगे हैं। कुणाल कामरा ने राजनीति, कारपोरेट और समाज पर जो प्रहार किया है, उससे खलबली मच गई है।

हमीरपुर
🔹 जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी का तांडव
🔹 पति का रौब दिखाकर ट्रैक्टर चालक की पिटाई की
🔹 ड्राइवर का कॉलर पकड़कर रवि की पत्नी ने तमाचा मारा
🔹 कार में ट्रैक्टर से हल्की टक्कर लगने के बाद बढ़ा विवाद
🔹 घंटों बवाल के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता कराया
🔹 सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे का मामला

Image

रोज़गार जैसा तीसरा कोई ऑप्शन नहीं है।

ImageImage

Kranti Kumar
@KraantiKumar
Raudha Athif को मालदीव की खूबसूरत लड़की माना जाता है वो मॉडल थी. 14 साल की उम्र में मालदीव सरकार के पर्यावरण संरक्षण योजना के लिए मॉडलिंग की.

मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बांग्लादेश के राजशाही शहर के इस्लामिक बैंक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया.

2017 में मेडिकल कालेज के होस्टल में मृत अवस्था में पाई गई. वो केवल 20 साल की थी. परिवार ने आरोप लगाया बुर्का या हिजाब नही पहनने के कारण कट्टरपंथियों ने हत्या की है.

पोस्टमार्टम में आत्महत्या बताया गया. परिवार जांच से संतुष्ट नही था. पिता ने रूम सहपाठी कश्मीरी सीरत परवीन पर भी शक जताया था.

Raudha Athif की मौत रहस्यमय बनकर रह गयी है जिसे आज तक सुलझाया नही जा सका. लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नही हैं.

Rajat Sharma
@RajatSharmaLive
Kunal Kamra ने शिंदे को गद्दार कहा, चोर कहा. लेकिन ये तो उद्धव ठाकरे और संजय राउत सौ-सौ बार कह चुके हैं. रोज़ कहते हैं. शिन्दे ने उद्धव की कुर्सी छीनी. उनकी पार्टी छीनी. पार्टी का symbol छीन लिया. इसलिए उद्धव बार-बार उन्हें ‘खोखा चोर’ कहते हैं. और जब-जब मौका मिलता है, शिंदे भी, उद्धव ठाकरे को असली गद्दार कहते हैं. धोखेबाज़ कहते हैं. इसीलिए शिंदे को तो ऐसी बातों का बुरा मानने का कोई अधिकार नहीं है. ये सही है कि Kunal Kamra कई बार शालीनता की सीमा, पार करते हैं. लेकिन ऐसी बातों से deal करने के लिए, कानून है, अगर Kunal Kamra ने बोलने की आज़ादी का गलत फायदा उठाया, तो इसकी शिकायत court में की जानी चाहिए. लेकिन शिंदे के supporters को, कानून हाथ में लेने की इजाज़त कैसे दी जा सकती है? आज महाराष्ट्र में शिंदे की शिवसेना सरकार में है इसीलिए शिंदे के supporters को तोड़फोड़ करने का license तो नहीं दिया जा सकता.

ममता राजगढ़
@rajgarh_mamta1
हॉस्पिटल का नाम नही लिखूगी,
कल मेरे पापाजी (सुसर ) के मुँह में छाले रहते है तो दिखाने गई साथ में, कम से कम एक घटे के बाद नबर आया, बोला मुँह छाले रहते है बस देखें 10,11 जांच लिख दी,
कराते कराते इवनिंग 7 बज गए एक जांच में एक घंटे से ज्यादा टाइम लगता है
दो तीन जांच हॉस्पिटल से बाहर, मेने कहा सर वो बहार होवेगी ये जांच देख कर दवाई देदीजिये, नही सब करवाओ, करवाने गए, करवा के लाये, डॉ सहाब ने एक सेकंड अच्छे से पूरी जांच नही देगी, बोला कोई नही सब सही है दवाई लिख दी…….
एक सेकंड में सब देख ली, और हम सुबह से परेशान बेमतलब जाचे होती होंगी इनमे,
एक दो जो काम होती है उनको ही करा लिया करो, सारे दिन तो परेशान नही होते भूखे प्यासे, ऐसा लगता है लूटने का तरीका बहुत आसान हो गया ईमानदारी से जो किसी को नही दीखता है

Image

Dr.Meraj Hussain
@drmerajhusain
“यूनिवर्सल ब्रदरहुड या वसुधैव कुटुंबकम” का नाम हम सुनते है लेकिन वो देखने को कम मिलता है।यह तस्वीर देखिए जो मस्जिद अल नबवी (मदीना) की है, इस तस्वीर में तस्वीर लेने वाला आदमी नाइजीरिया का है, उसके बगल में मैं इंडिया से मेरे बगल में इजिप्ट का और उसके बगल में ब्रिटेन का व्यक्ति है और सब साथ में एक दस्तरखान पर इफ्तार कर रहे है, यह है इस्लाम और यह है यूनिवर्सल ब्रदरहुड की तस्वीर।

sohit mishra
@sohitmishra99
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहते हैं की बोलने की आजादी का गलत उपयोग नहीं उठाया जाना चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ वह कार्रवाई करेंगे… अगर यह सच है तो सबसे पहले उन्हें अपने ही मंत्रिमंडल में शामिल नितेश राणे पर कार्रवाई करनी चाहिए जो दिन रात मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता है, लेकिन शायद इससे सीएम साहब को फर्क नहीं पड़ता!

ImageImage

Dimple Yadav
@dimpleyadav
बलिया में युवती की हत्या कर पेड़ से शव लटकाने वाली ये घटना अत्यंत ही पीड़ादायक है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं का ये हाल दुर्भाग्यपूर्ण है, हर स्त्री का आज मनोबल घट रहा है और दूसरी तरफ़ अपराध का स्तर निरंतर बढ़ रहा है।
इस सरकार की क़ानून व्यवस्था की नींद पूरी हो गई हो तो वो जागे और धरातल पर आकर सच्चाई देखे, बलिया की इस बेटी और इसके परिवार को त्वरित न्याय हर हाल मे मिलना चाहिए.

Image

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!

DEMO PIC

PIC source : X