विशेष

ट्रंप ने कहा हैं कि वो कश्मीर मामले में मध्यस्ता करेगा, मोदी ने कश्मीर मसले को इंटरनैशनल बना दिया!

 

Sumant sarkar
@Sumanta33709311
बरबाद कर दिया मोदी जी ने कश्मीर मसला को इंटरनैशनल बना दिए क्योंकि आज तक कश्मीर मामले में तीसरा पक्ष का हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं था। अजब डरपोक सत्ता छी

भारतीय
@bhartiya098
युद्ध को लेकर बातचीत चल रही थी।
टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही थी।
अदानी को लेकर बातचीत चल रही थी।
क्या भारत के लोगो को मूर्ख समझता है मोदी?
संसद को जूते की नोंक पर रखता है मोदी।
ताली थाली बजाने वाले लोगों की बदौलत एक मूर्ख बंदर रंगे सियार को सत्ता सौंपने का परिणाम भोग रही है जनता।

Sunil Bishnoi
@SunilM29
और तो और ट्रंप ने यह भी कहा हैं कि वो कश्मीर मामले में मध्यस्ता करेगा जबकि दशकों से भारत का घोषित स्टैंड रहा है कि भारत कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश की मध्यस्ता कभी स्वीकार नहीं करेगा।

Atul kumar yadav
@atulky998
·
परिस्थितियां बिल्कुल साफ है और विपक्ष को पता भी है
व्यापारी का धंधा चलना चाहिए बस व्यापारी ने देश में एक मुंशी बैठा रखा है

Sunil Gurjar
@Sunil_Gurjar18
“भारतीय सशस्त्र बलों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।”
~ सचिन पायलट, (
@SachinPilot
)कांग्रेस नेता

पिछले 24 घंटों में घटनाक्रम बहुत तेज़ी से बदले हैं।
पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम की घोषणा करना और उसका सोशल मीडिया पोस्ट ये केवल एक बयान नहीं, एक संदेश है।
कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की यह एक नई कोशिश भी लगती है।

कांग्रेस पार्टी की मांग स्पष्ट है:
1994 में संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को दोहराया जाए कि “पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) भारत का अभिन्न हिस्सा है और हम उसे वापस लेकर रहेंगे।”

अब वक्त आ गया है कि पूरा देश एक स्वर में बोले
PoJK हमारा था, है और रहेगा!

बेबाक़ बातें 🇮🇳
@bewaakbaatein

संसद सत्र की जरूरत नहीं है लेकिन सर्वदलीय दल की बैठक होना चाहिए वो भी प्रधानमत्री के मौजूदगी में. कभी कभी जितनी कम बात पब्लिक में जाये उतना अच्छा है, देश का मामला है. थोड़ा मैच्युरिटी दिखाना होगा विपक्ष को भी. लंबी सर्वदलीय बैठक हो और छोटे और बड़े सब पार्टी को बुलाया जाये

Jitendra
@Jitendra120283
·
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ कल के सीज़फायर के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की माँग की

Image

Aadesh Rawal
@AadeshRawal
कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी तीसरे देश (अमेरिका ) ने युद्ध विराम की घोषणा की है।
सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर समूचे विपक्ष को बताना चाहिए की किन परिस्थितियों से अमेरिका की मध्यस्थता की आवश्यकता पड़ी।सरकार को संसद का विशेष सत्र भी बुलाना चाहिए।

Nishant Agrawal
@Nishant98987156
@RahulGandhi
और
@kharge
जी दोनों ने विशेष सत्र बुलाये जाने के लिए पत्र लिखा है मोदी जी को

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!