कश्मीर राज्य

जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों के अभियान में तीन चरमपंथियों की मौत!

भारतीय सेना ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में सुरक्षाबलों के अभियान में तीन चरमपंथियों की मौत हो गई.

भारतीय सेना ने इस अभियान की जानकारी सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. पोस्ट में कहा गया है कि मंगलवार को केल्लर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया.

पोस्ट में बताया गया है, “13 मई 2025 को राष्ट्रीय रायफ़ल्स को शोपियां ज़िले के शोएकल केल्लर के जंगलों में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और उन्हें खत्म करने का अभियान चलाया.”

“अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में तीन ख़तरनाक आतंकवादी मारे गए.”

सेना ने कहा है कि चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है.