देश

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों के लिए चीनी नामों की घोषणा, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा….

भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के ‘बेतुके’ प्रयासों से इसकी ‘अखंडनीय सच्चाई’ में कोई बदलाव नहीं आएगा.

भारत की यह प्रतिक्रिया चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के लिए चीनी नामों की घोषणा के जवाब में आई है, जिसे चीन पड़ोसी देश तिब्बत का दक्षिणी भाग बताता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा, “हमने देखा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम लेने के अपने बेकार और बेतुके प्रयासों में लगा हुआ है. हम ऐसी कोशिशों को पूरी तरह ख़ारिज करते हैं.”

उन्होंने कहा, “नाम बदलने की कोशिश से वह सच्चाई नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.”

चीन ने दिसंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नाम बदलते हुए इसके ‘मानकीकृत’ नाम जारी किए थे.