उत्तर प्रदेश राज्य

चंदौली : बरातियों की बोलेरो दीवार से टकरा गई, हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत!

चंदौली।मेरठ-बदायूं रोड पर शुक्रवार की शाम बरातियों की बोलेरो अनियंत्रित होकर एक इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई । हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

कार के उड़े परखच्चे
हरगोविंदपुर गांव के सुखराम ने अपने पुत्र सूरज की शादी जनपद बदायूं के थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरसौल में तय की थी। शुक्रवार की शाम बरात गांव सिरसौल जा रही थी। बरातियों की 11 गाड़ियां पहले ही सिरसौल के लिए रवाना हो गईं थीं। एक बोलेरो पीछे रह गई थी, जिसमें दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे।

दूल्हे की बुलेरो रह गई थी पीछे
रास्ते में बोलेरो जनता इंटर कॉलेज की दीवार जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से घायलों को बोलेरो से बाहर निकला और सीएचसी ले गए।

दीवार से जा टकराई तेज रफ्तार गाड़ी
जहां डॉक्टरों ने सूरज पाल (20), आशा (26) एश्वर्या (3) सचिन (22), गणेश (2), रवि (28), कोमल (15) और मधु (20) समेत दो अन्य की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानी पुलिस के साथ ही एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा और सीओ दीपक तिवारी ने सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली है।

जेसीबी से कार काट कर घायलों को बाहर निकाला
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कस्बा जुनावई निवासी राजू यादव ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ था। वह मौके पर था। आसपास मौजूद लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल कार में फंस गए थे। जिससे उसने जेसीबी को बुलाया और जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी भिजवाया।

जुनावई कस्बे में मेरठ-बदायूं हाईवे पर शाम सवा सात बजे करीब जनता इंटर कॉलेज की दीवार से एक बोलेरो कार टकरा गई। कार में दूल्हे समेत 10 लोग सवार थे। इनमें आठ की मौत हो गई है। दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। – कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *