उत्तर प्रदेश राज्य

गाज़ीपुर : सीवरेज़ चैंबर में उतरे मजदूर प्रहलाद की मौत हो गई, उसे बचाने होल में उतरे वसीम की भी मौत!

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नखास तिराहे पर सीवरेज चैंबर में उतरे मजदूर बलरामपुर जनपद के हरैया थाना के भक्ता गांव निवासी प्रहलाद (19) की मौत हो गई। उसे बचाने में होल में उतरे सरायगली निवासी वसीम (35) की मौत हो गई। घटना बुधवार को दोपहर 12 बजे हुई। जिसके बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। वहीं सूचना पर एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, एसडीएम मनोज कुमार पाठक, सीओ शेखर सिंगर मौके पर पहुंचे और लगभग डेढ़ बजे दोनों शवों को बाहर निकलवाया।