दुनिया

ग़ज़ा पर हुए इसराइली हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए

ग़ज़ा पर हुए इसराइली हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं. हमास की ओर से सिविल डिफ़ेंस एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है.

एजेंसी के मुताबिक़, अधिकतर लोग उन क्षेत्रों में मारे गए हैं जहां विस्थापित हुए नागरिकों ने टेंट लगाए हुए हैं.

अल-मवासी में चश्मदीदों ने बीबीसी को बताया कि बुधवार की रात एक ज़ोरदार धमाके के बाद टेंट में आग लग गई, जिसके कारण दर्जनों फ़लस्तीनियों की मौत हुई, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं.

एक व्यक्ति ने कहा कि वह “चीख-पुकार” सुनकर उठा और उसने देखा कि “आग की लपटें एक टेंट से दूसरे टेंट में तेज़ी से फैल रही थीं.”

इसराइल ने फ़लस्तीनियों से कहा है कि वे ग़ज़ा के दूसरे इलाक़ों से निकलकर अल-मवासी चले जाएं.

इसराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने क्षेत्र में एक “हमास आतंकवादी” पर हमला किया है और घटना की समीक्षा की जा रही है.

वहीं, हमास ने इसराइल के नए युद्धविराम प्रस्ताव को औपचारिक रूप से अस्वीकार कर दिया है.

इसराइल के नए समझौते में 10 बंधकों की रिहाई के बदले 45 दिन के युद्धविराम की बात है.

हमास ने कहा कि वो ऐसे समझौते पर बातचीत करने के लिए तैयार है, जिसमें सभी बचे हुए बंधकों की रिहाई के बदले युद्ध ख़त्म किया जाए और फ़लस्तीनी कै़दियों को रिहा किया जाए.