दुनिया

ग़ज़ा पट्टी पर हुए इज़राइली हमलों में 200 फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद : अरब लीग, सऊदी अरब, ईरान, क़तर, जॉर्डन, मिस्र, रूस, तुर्की, यूनिसेफ ने ज़ायोनी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की!

पार्सटुडे- इज़राइली सेना ने एलान किया है कि उसने ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफ़ा शहर में जमीनी अभियान शुरू कर दिया है।

7 अक्टूबर, 2023 को ग़ज़ा पट्टी पर हमला शुरू करने वाले ज़ायोनी शासन ने इस क्षेत्र में आंशिक युद्धविराम स्थापित किया था लेकिन इस शासन ने हमेशा युद्धविराम का उल्लंघन करके ग़ज़ा पर हमला किया है और नए दौर में इसने रफ़ा शहर सहित ग़ज़ा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर व्यापक हमले फिर से शुरु कर दिए हैं।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ायोनी शासन की सेना ने गुरुवार को पुष्टि की कि रफ़ा शहर में ऑपरेशन का दायरा बढ़ा दिया गया है जबकि ग़ज़ा पट्टी के उत्तर और केंद्र में सैन्य अभियान जारी है। इसके अलावा, इजराइली युद्धक विमानों ने ग़ज़ापट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में फिलिस्तीनी बुनियादी ढांचों पर व्यापक हवाई हमले किए हैं।

ग़ज़ा में शहीदों की संख्या बढ़कर 710 हो गई है

इन हमलों के बाद ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने एलान किया कि ग़ज़ा पट्टी के विभिन्न इलाकों में मंगलवार सुबह से दुश्मन के सामूहिक क़त्लेआम में 710 फिलिस्तीनी शहीद और 900 से अधिक अन्य घायल हो गए। इन हमलों में घायल हुए लोगों में 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं।

ग़ज़ापट्टी में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि 7 अक्टूबर, 2023 से ग़ज़ा के खिलाफ ज़ायोनी शासन के नरसंहार युद्ध में शहीदों की संख्या 49 हज़ार 600 से अधिक हो गई है जबकि घायलों की संख्या 1 लाख 12 हज़ार 950 हो गई है।

ग़ज़ापट्टी के खिलाफ अमेरिका की हरी झंडी के साथ ज़ायोनी शासन द्वारा हमलों के नए दौर की शुरुआत के बाद, इस क्षेत्र का कोई भी इलाक़ा इन हमलों से नहीं बचा है और ज़ायोनी शासन ने आवासीय घरों, स्कूलों, प्रवासी केंद्रों और तंबुओं को निशाना बनाया है जहां शरणार्थी रहते हैं।

वाइट हाउस ने एलान किया है कि ग़ज़ा पर नए हमले से पहले इज़राइली शासन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के प्रशासन से परामर्श किया था।

ईरान, अरब लीग, सऊदी अरब, क़तर, जॉर्डन, मिस्र, रूस, तुर्की, यूनिसेफ और इस्लामिक सहयोग संगठन ने कड़े बयान जारी करके ग़ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन के नये हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

ग़ज़ा पट्टी पर हुए इज़राइली हमलों में 200 फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद

इस संबंध में, ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने एलान किया है कि ग़ज़ा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में इज़राइली हवाई हमलों की नई लहर में 200 से अधिक बच्चों की मौत हो गई, यह आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है।

ग़ज़ा में नरसंहार का विरोध

ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन द्वारा किए गए नए अपराधों के बाद, फिलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर फिलिस्तीनी जनता से ग़ज़ा के लोगों के खिलाफ नरसंहार युद्ध शुरु करने और ज़ायोनी दुश्मन की अपराधों और हत्यों के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया है।

हमास ने जोर देकर कहा कि हम सभी पूरी ताक़त से एलान करते हैं कि ग़ज़ा अकेला नहीं है और हम ज़ायोनी दुश्मन के युद्ध और आक्रामकता के खिलाफ एकजुट मोर्चे में शामिल हैं।

तेल अवीव पर अल-क़स्साम ब्रिगेड द्वारा मिसाइल हमले

फिलिस्तीन के इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) की सैन्य शाखा की अल-क़स्साम ब्रिगेड ने भी ज़ायोनी शासन के अपराधों के जवाब में कई रॉकेटों से तेल अवीव को निशाना बनाया जबकि ग़ज़ा से रॉकेट दागे जाने के बाद चेतावनी सायरन बजा दिया गया।