विशेष

क्या अब मुस्लिम नाम होना ही गुनाह है?

Priyanka Deshmukh
@anarkaliofara
🚨क्या अब मुस्लिम नाम होना ही गुनाह है?

उत्तर प्रदेश में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है!

एक आरोपी राजकुमार को पकड़ने के लिए CJM नग़मा ख़ान ने कोर्ट से उद्घोषणा जारी की। लेकिन पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने ध्यान से पढ़े बिना ही जज नग़मा ख़ान को ही आरोपी समझ लिया और उन्हें पकड़ने के लिए उनके घर पहुँच गया।

कोर्ट में जाकर बोला – नग़मा ख़ान घर पर नहीं मिलीं, आगे की कार्रवाई कीजिए।

अब सोचिए, जिस जज ने आरोपी के ख़िलाफ़ आदेश दिया, उसी को पुलिस पकड़ने निकल गई।

कोर्ट ने सख़्त फटकार लगाई और कहा कि पुलिस अधिकारी को न तो कानून की समझ है और न ही उसने आदेश पढ़ने की ज़हमत उठाई।

सवाल ये है – क्या अगर जज का नाम नग़मा की जगह नंदिता होता, तब भी पुलिस ऐसी गलती करती?

ये सिर्फ़ लापरवाही नहीं है, ये मानसिक पूर्वाग्रह है!!

नाम मुस्लिम हो तो सोच-समझ बंद हो जाती है।

Image