उत्तर प्रदेश राज्य

#कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को #DRI ने #बंगलुरू एयरपोर्ट से 12.56 करोड़ के गोल्ड सहित पकड़ा!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को DRI ने बंगलुरू एयरपोर्ट से 12.56 करोड़ के गोल्ड सहित पकड़ा

#DRI ने बंगलुरू एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई से लौटते समय 14 किलो सोने की छड़ों और 800 ग्राम आभूषणों के साथ पकड़ा। तस्करी का सोना एक बेल्ट में छुपा हुआ था। बार-बार की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के चलते वह रडार पर थीं। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वे IPS रामचंद्र राव की बेटी हैं।

Image