उत्तर प्रदेश राज्य

उन्नाव : एक युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की सोते समय तकिया से मुंह दबाकर का क़त्ल कर खुदकुशी कर ली

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों का कत्ल कर खुदकुशी कर ली। अवैध संबंध के शक में युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की सोते समय तकिया से मुंह दबाकर हत्या की। इसके बाद उसी कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। सोमवार सुबह घटना की जानकारी पर एसपी, एएसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। महिला और उसकी दोनों बेटियों के शव एक ही चारपाई पर मिले। युवक का शव पास में छत के कुंडे से लटक रहा था। मोबाइल की जांच में पुलिस को साले को भेजा गया मैसेज मिला। इसमें लिखा था कि कोई गलती हो तो माफ करना।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव निवासी अमित यादव (35) किसानी के साथ एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। उसे शक था कि पत्नी गीता (30) के गांव के ही युवक से नजदीकी संबंध हैं। इसे लेकर दो मई को उसने पत्नी को पीटा भी था। गीता नाराज होकर बेटी निधि (6) और खुशी (10) को लेकर रायबरेली के थाना गुरुबक्शगंज के गांव परसन्नापुरवा स्थित मायके चली गई थी।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

रविवार को ही पत्नी और बच्चियों को घर लाया था अमित
रविवार देर शाम अमित, पत्नी और बेटियों को लेकर घर लौटा था। अमित के छोटे भाई संदीप के मुताबिक, रामबक्शखेड़ा निवासी फुफेरे भाई की रविवार को ही रायबरेली के डलमऊ बरात गई थी। परिवार के ज्यादातर लोग बरात में गए थे। हालांकि अमित ने थके होने की बात कहकर बरात में जाने से मना कर दिया था।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

रोशनदान से लाल गमछा और बाल दिखे
सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे पड़ोस के टिकरी गांव निवासी गल्ला व्यापारी कुछ लोगों का गेहूं खरीदने पहुंचा था। वह अमित के घर के बाहर पेड़ की छाया में खड़ा हो गया। इसी दौरान घर के रोशनदान पर पड़ा लाल गमछा और बाल दिखे। उसने आसपास मौजूद लोगों से चर्चा की, तो दरवाजा खटखटाया गया लेकिन न दरवाजा खुला और न कोई जवाब मिला।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

पड़ोसी की छत से भाई के घर में पहुंचा अजीत
इसी दौरान बरात से लौटे छोटे भाई अजीत को जानकारी हुई तो वह पड़ोसी की छत से भाई के घर में पहुंचा। कमरे का नजारा देख वह चीख पड़ा। अमित का शव फंदे से लटक रहा था, जबकि भाभी गीता चारपाई पर मृत पड़ीं थीं। गीता के एक तरफ बड़ी बेटी और दूसरी ओर छोटी बेटी भी मृत मिली।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

मोबाइल की जांच में सामने आई हकीकत
एक बड़ा तकिया गीता के पेट पर रखा मिला। चारों मृतकों के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। सूचना पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ ऋषिकांत शुक्ला पहुंचे और फोरेंसिक टीम से जांच कराई। मृतक के पिता उमेश चंद्र यादव ने गांव में ही चल रहे विवाद में हत्या का आरोप लगाया। हालांकि मृतकों के मोबाइल की जांच में हकीकत सामने आ गई।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

बेटे-बहू और दो पौत्रियों का एक साथ शव देख बिलखे दादी-बाबा
मां रीता रानी और पिता उमेशचंद्र ने साल 2014 में अमित का गीता से विवाह किया था। दो पौत्री होने के बाद घर में खुशहाली थी।शुरूआत में सब कुछ अच्छा था। लेकिन शक और आवेश के कारण रीता रानी और उमेश चंद्र ने एक बेटे का पूरा परिवार ही खो दिया। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम चारों शव गांव पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। जिसने भी शव देखे उसकी आंखों से आंसू आ गए।

बड़ी बेटी कक्षा दो और छोटी केजी की थी छात्रा
संदीप ने बताया कि भाई अमित की बड़ी बेटी खुशी कक्षा दो और छोटी बेटी निधि केजी की छात्रा थी। दोनों कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थीं। भाई अमित सोशल मीडिया पर कॉमेडी के ब्लॉग भी बनाता था, मौजूदा समय उसके 2700 से अधिक फॉलोअर भी थे।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

सोशल मीडिया पर सक्रिय था अमित
भाई अजीत ने बताया कि अमित रील बनाने का शौकीन था। अक्सर पत्नी और बच्चों के साथ रील बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था। पुलिस की जांच में मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट में कई वीडियो और फोटो मिले हैं, जिनमें पूरा परिवार खुशहाल दिख रहा है। रील देखकर इस बात का कतई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वास्तविक जीवन में पति-पत्नी में इतनी कलह थी।

Man killed his wife and two daughters on suspicion of illicit relationship and then suicide In Unnao

अवैध संबंध के शक में घटना हुई
थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि मोबाइल की जांच में सामने आया है कि अवैध संबंध के शक में घटना हुई है। मृतक अमित ने घटना से पहले साले के मोबाइल पर मैसेज भी किया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।