दुनिया

ईरान पूरी ताक़त से यमन के साथ खड़ा है : ईरान के राष्ट्रपति

ईरान के राष्ट्रपति ने अल-मसीरा टीवी चैनल से बात करते हुए कहा है कि अमरीका के हमलों के ख़िलाफ़ ईरान पूरी तरह से यमनी राष्ट्र के साथ खड़ा है।

यमनी सुरक्षा बल पिछले एक साल से ज़्यादा से ग़ज़ा के पीड़ित लोगों के समर्थन में ज़ायोनी शासन के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। यमन का कहना है कि जब तक ग़ज़ा में इज़राइली युद्ध अपराध जारी हैं, उसके हमले भी जारी रहेंगे।

पार्स टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले कुछ दिनों से अमरीका, इज़राइल के समर्थन में यमन पर बमबारी कर रहा है, जिसमें अब तक दर्जनों लोग शहीद और ज़ख़्मी हो चुके हैं और इस देश के बुनियादी ढांचे को नुक़सान पहुंचा है।

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पिज़िश्कियान ने सोमवार को अल-मसीरा टीवी चैनल से बात करते हुए यमन के समर्थन पर बल दिया और कहा कि ईरान पूरी ताक़त से यमन के साथ खड़ा है।

इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने अल-मसीरा टीवी चैनल से बात करते हुए कहा थाः यमनी हीरो पूरी ताक़त से अपने लक्ष्यों की रक्षा कर रहे हैं। अमरीका ने इसलिए यमन पर हमला किया है, क्योंकि यमन जीत चुका है और अब वह प्रतिरोध कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यमन पर यमनी राष्ट्र के इरादों को कमज़ोर करने के लिए आक्रमण किया गया है, लेकिन दुशमन की हार तय है। वास्तविकता यह है कि हमलों से यमनी राष्ट्र को नहीं हराया जा सकता है।

इराक़ची ने कहाः यह कहना कि यमन पर हमला, दर असल ईरान पर हमले की शुरूआत है, कोई नई बात नहीं है, हमने इस तरह की बहुत धमकियां देखी हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान धमकियों से नहीं डरता और किसी को अनुति नहीं देता है कि वह उसे धौंस दे। दुश्मनों को अपनी धमकियों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ेगा।