Sat. Oct 5th, 2024

मंगलवार शाम अमेरिकी मीडिया में ईरानी मिसाइल हमले की ख़बरें छपने के चंद घंटों बाद ही तेहरान ने इसराइल पर मिसाइल दागने शुरू कर दिए.

इसके बाद से पूरे इसराइल में सायरन की आवाज़ गूंजने लगी और लोगों को बम शेल्टर में जाने की घोषणाएं की जाने लगीं.

ईरान के सरकारी टीवी पर इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) की ओर से बयान जारी कर हमले की पुष्टि की गई. बयान में कहा गया कि दर्जनों मिसाइलें दागी गई हैं.

इसराइली डिफ़ेंस सर्विसज़ के मुताबिक़, हमले में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.

गौरतलब है कि इसराइल के हमले में ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ये तय माना जा रहा था कि ईरान कोई न कोई सैन्य कार्रवाई ज़रूर करेगा.

ऐसे में जानते हैं कि मंगलवार की देर रात ईरान के हमले के बाद क्या-क्या हुआ और किसने क्या कहा?

इसराइली सेना: ईरान की ओर से दागी गईं मिसाइलें

सबसे पहले इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ की ओर से जारी बयान में कहा गया ,”अगले आदेश तक आप सुरक्षित जगहों पर रहें. आपको जो धमाके सुनाई दे रहे हैं, वो प्रॉजेक्टाइल्स (रॉकेट या मिसाइल) के गिरने या उन्हें तबाह किए जाने के हैं.”

बयान में आगे कहा गया कि सेना इन प्रॉजेक्टाइल्स की पहचान कर इन्हें मार गिराने की कोशिश में लगी हुई है. ईरान की ओर से दाग़ी गई मिसाइलें इसराइल के आसमान पर देखी जा रही हैं.

यरुशलम में बीबीसी के मिडल ईस्ट ब्यूरो में मौजूद सहयोगियों ने दो मिसाइलों को इंटरसेप्ट किए जाने की आवाज़ें सुनीं.

इसराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि आसपास जो भी जगह सुरक्षित हो, वहां चले जाएं. उन्होंने कहा कि इसराइल का एयर डिफ़ेंस सिस्टम पूरी तरह से काम कर रहा है और इस वक़्त भी हमलों को नाकाम करने में जुटा हुआ है.

उन्होंने इसराइली नागरिकों को सतर्क रहकर सुरक्षात्मक क़दम उठाने के लिए कहा है. हगारी ने कहा, “हम मज़बूत हैं और इस घटना से निपट सकते हैं. इसराइली सेना अपने नागरिकों की रक्षा के लिए हर क़दम उठाने के लिए तैयार हैं.”

हनिया, नसरल्लाह की मौत के जवाब में किए ये हमले

इसके बाद ईरान के सरकारी टीवी पर ईरान के इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड कोर की ओर से बयान जारी किया, जिसमें इसराइल पर हमले करने की पुष्टि की गई है. इसमें कहा गया है कि इसराइल की ओर दर्जनों मिसाइलें दाग़ी गई हैं.

साथ ही धमकी दी गई है कि इसराइल ने जवाबी हमला किया तो और मिसाइलें दाग़ी जाएंगी. काफ़ी ताक़तवर माने जाने वाले ईरानी रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा है कि ये हमले हमास के नेता इस्माइल हनिया, हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के साथ-साथ लेबनान के लोगों और फ़लस्तीनियों की मौत के जवाब में किए गए हैं.

इस बयान में कहा गया है कि इसराइल के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.

बाइडन ने सेना को दिया इसराइल को ईरानी हमलों से बचाने का आदेश

इस बीचअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को इसराइल की मदद करने का आदेश दिया है.

बाइडन ने सेना से कहा है कि वो ईरानी हमलों से इसराइल की रक्षा करे और इसराइल की ओर दाग़ी जा रही औमिसाइलों को मार गिराए.

व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ईरान के हमलों पर नज़र बनाए हुए हैं.

अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस को एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि अमेरिका ने कुछ ईरानी मिसाइलों को बीच में ही मार गिराया है.

बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स का आकलन- ‘ऐसा लगता है कि आज का हमला ख़त्म हो गया’
ऐसा लगता है कि ईरान का आज का इसराइल पर हमला ख़त्म हो चुका है. इसराइल अब अपने लोगों से बम शेल्टरों से बाहर निकल आने के लिए कह रहा है. इसराइली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि देश का हवाई क्षेत्र एक बार भी उड़ानों के लिए उपलब्ध है.

सोशल मीडिया पर मिसाइल हमले की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें मिसाइलों को इसराइल के केंद्रीय इलाकों में गिरना दिखाया जा रहा है.

इनमें से कई मिसाइलों को इंटरसेप्ट होते हुए भी देखा जा सकता है.

लेकिन कुछ मिसाइलें लैंड करती हुई भी दिख रही हैं. कई स्थानों पर बड़े विस्फोट भी सुनाई दिए हैं.

कई जगहों पर आपात सहायता भेजी गई है लेकिन अब तक किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं आई है. इस मिसाइल हमले को ग़ज़ा पट्टी से भी कई लोग देख रहे थे. कुछ फ़लस्तीनी, इसराइल पर हुए हमले का जश्न भी मना रहे थे.

Mario Nawfal

@MarioNawfal
🚨🇮🇱IRAN LAUNCHES CYBER ATTACK ALONGSIDE MISSILE STRIKES AGAINST ISRAEL

Fake text messages were sent to Israeli phones, falsely informing citizens that airstrikes had ended and advising them to leave shelters.

Source: Haaretz\

Mario Nawfal

@MarioNawfal
UN CHIEF: CEASEFIRE NOW IN THE MIDDLE EAST

António Guterres:

“I condemn the broadening of the Middle East conflict with escalation after escalation.

This must stop.

We absolutely need a ceasefire.”

Source: X

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *