विशेष

इस स्टेटमेंट के बाद भी अगर कांग्रेस अपने प्रवक्ता रजत शर्मा के चैनल पर भेजती है तो कांग्रेस डरपोक और निकम्मी है!

Gurpreet Garry Walia
@garrywalia_
ये है ईमानदार पत्रकार रजत शर्मा

इन्होंने आज कहा है Rahul Gandhi ऐसे नेता हैं जो संवैधानिक पदों पर हैं लेकिन हर वक्त comedian के role में रहते हैं. इसलिए इनके बयानों को कोई seriously नहीं लेता.

इस स्टेटमेंट के बाद भी अगर कांग्रेस अपने प्रवक्ता इसके चैनल पर भेजती है तो कांग्रेस डरपोक और निकम्मी है

इस स्टेटमेंट के बाद भी अगर कांग्रेस इसके चैनल को किसी राज्य में से ऐड देती है तो कांग्रेस घटिया और निकम्मी है

जो जो सहमत है वो रीट्वीट कर देना 🙏

Rahul Gandhi
@RahulGandhi
ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत surrender हो गए – इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का character है, ये हमेशा झुकते हैं।

भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां Superpowers से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं।

Shivam Yadav
@ShivamYadavjii

भाजपा नेता चलाता था सेक्स रैकेट.🚨🚨

नेताओं, अधिकारियों तक भेजी जाती थी लड़कियां , कोलकत्ता , असम , छत्तीसगढ़ और झारखंड से आती थी लड़कियां.

BJP नेता अतुल चौरसिया कई BJP नेताओं तक पहुंचाता था लड़कियां अधिकारियों को भी कराता था मजे.

लड़की की शिकायत पर भंडा फोड़ हुआ।

Pragya Mishra
@PragyaLive
ये भाजपा सांसद रेखा शर्मा हैं..इनको समझ ही नहीं आ रहा है कि आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया यात्रा पर गई हैं.. या फिर संगीत गायन का अभ्यास करने..
क्या इनको देखकर लगता है कि इन्हें अपने 26 नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या का कोई दुख है..क्या इनको देखकर लगता है कि ये पाकिस्तान को आतंवाद पर बेनकाब करने गई हैं..

ऐसा लगता है कि इंडिया में मैडम बोर हो गई थीं..और विदेश चिल करने गई हैं…

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, लेख X पर वॉयरल हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!