विशेष

इस बार साजिश गहरी है, और….

आसमोहम्मद कैफ़ । Aas mohd kaif 🇮🇳
@journoaas
नोटों से भरे हुए इस बैग ने बहुजन राजनीति में जबरदस्त चर्चा हो रही है ! इस बैग की तस्वीर को एक बड़ी फ़ेलोशिप पर विदेश में पढ़ रही एक लडक़ी ने साझा किया है ! उक्त लड़की पूर्व में देश के एक उभरते हुए बहुजन नेता पर मोहित रही है , संभवतः नेता के शादी शुदा जीवन में तोड़ पैदा कर व्यापक एंट्री न मिलने पर वो व्यक्तिगत तौर पर आहत है !

एक पक्ष कह रहा हैं कि एकतरफा इश्क़ में चोट खाई इस किशोरी को युवा नेता की जिंदगी में राजनीतिक बवंडर लाने के लिए नोटो का यह बैग मिला है, जिसे गलत उद्देश्य से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है ! देश मे कई नेताओं का राजनीतिक कॅरियर ज़हरीली अप्सराओं ने बर्बाद कर दिया है ! यह एक पुरानी और गंदी राजनीतिक ट्रिक है।

युवा नेता के लिए यह बेहद कठिन समय है, इस बार साजिश गहरी है, और इसे बहुजन हितों की बात करने वाली एक पुरानी और अब लगभग खत्म हो चुकी पार्टी के लोग बहुत अधिक बढ़ावा दे रहे हैं।

Deepak Kumar jatav
@deepak_jattav
पूरी एड़ी चोटी का दम लगाया जा रहा है भाई चंद्रशेखर आजाद जी के राजनीतिक करियर को बर्बाद करने के लिए मैं बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी से कहना चाहूंगा बड़े भाई घबराना नहीं कोई कितनी भी साजिश कर ले अपमान कर ले आप रुकना मत हम आपके साथ खड़े हैं समाज आपके साथ खड़ा हैं।
@BhimArmyChief