देश

इमरान ख़ान ने कहा, “पाकिस्तानी एक बहादुर देश है”, पाकिस्तानी लोगों ने दुनिया भर में मोदी और आरएसएस के नैरेटिव को हराया”

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि “मुल्क भी मेरा और फ़ौज भी मेरी.”

इमरान ख़ान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, “भारत के साथ हालिया तनाव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तानी एक बहादुर देश है.”

उन्होंने कहा, “जिस तरह हमारे सैनिकों ने सीमाओं पर मोदी को हराया, उसी तरह पाकिस्तानी लोगों ने, खासकर सोशल मीडिया ने दुनिया भर में मोदी और आरएसएस के नैरेटिव को हराया.”

इमरान खान ने बयान में कहा, “मोदी ने पाकिस्तान में नागरिक बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर कायरता का परिचय दिया, जिसका हमारी सेनाओं ने पूरी ताक़त और सटीकता से जवाब दिया.”

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ इमरान खान ने कहा, “मोदी पाकिस्तान को आर्थिक रूप से भी नुक़सान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, किसी भी नए हमले की स्थिति में देश को तैयार और एकजुट रहना चाहिए.”