उत्तर प्रदेश राज्य

आगर के इरादत नगर स्थित वृथला गांव में मां, बेटी की हत्या कर पति फ़रार!

आगरा।आगर के इरादत नगर स्थित वृथला गांव में मां, बेटी की हत्या कर पति फरार हो गया। दोपहर को दुकान कर्मचारी चाबी मांगने के लिए घर पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई।
Husband absconded after brutally killing wife and daughter in Agra

पृथ्वी नाथ फाटक, शाहगंज की रहने वाली कृष्णा वर्मा (40) की शादी करीब 16 साल पहले वृथला के लक्ष्मीकांत के साथ हुई थी। दंपती के तीन बच्चों में दो बेटे और 12 वर्षीय बेटी थी।
Husband absconded after brutally killing wife and daughter in Agra

लक्ष्मीकांत की घर के नीचे ही सराफ की दुकान है। दोनों बेटे बुआ के घर गए हुए थे। घर में पत्नी कृष्णा, बेटी और पति ही थे। मंगलवार को तड़के लोगों ने पति को मोटरसाइकिल से गांव के बाहर जाते देखा था।

Husband absconded after brutally killing wife and daughter in Agra
दोपहर करीब 12 बजे दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी पहुंचा तो दुकान बंद थी। इस पर कर्मचारी घर में घुसा तो कमरे में मां-बेटी की रक्त रंजित लाश देख कर उसने शोर मचा दिया।

एसीपी का कहना है कि हत्याकांड की जांच की जा रही है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।