खेल

अलजीरिया में ईरान की sabre national team ने तलवारबाज़ी की प्रतियोगिता में उपचैंपियन का ख़िताब जीता

पार्सटुडे- ईरान की sabre national team ने तलवारबाज़ी की प्रतियोगिता में उपचैंपियन का ख़िताब जीत लिया।

ईरान की sabre national team ने रविवार को यूक्रेन, हंगरी और अमेरिका की टीमों को हरा कर फ़ाइनल में पहुंच गयी और उसका अंतिम मुक़ाबला दक्षिण कोरिया की टीम से हुआ।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार फ़ाइनल मुक़ाबले में ईरान की sabre national team के खिलाड़ियों ने काफ़ी प्रयास किया परंतु इस मुक़ाबले को दक्षिण कोरिया की टीम ने जीत लिया।

अली पाकदामन, मोहम्मद फ़ुतुही, फ़रज़ाद बाहिर अर्सबारान और नीमा ज़ाहेदी ईरान की sabre national team के कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने इस मुक़ाबले में भाग लिया।

यह मुक़ाबला अलजीरिया में आयोजित हुआ।