देश

अमृतसर ज़िले में ज़हीरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत

पंजाब में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अमृतसर ज़िले में ज़हीरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई.

इसके अलावा छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अमृतसर के मजीठा में ये घटना हुई है.

अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया, “हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है. हमने तुरंत कार्रवाई की और मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है.”

उन्होंने बताया, “14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं. यह घटना 5 गांवों में हुई.”

एसएसपी के मुताबिक़, ये पांच गांव हैं- भंगाली, पातालपुरी, मरारी कलां, थेरेवाल और तलवंडी घुम्मन.

एसएसपी के मुताबिक़, पंजाब सरकार की ओर से नकली शराब के सप्लायरों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

अमृतसर डिप्टी कमिश्नर साक्षी एस. ने बताया कि मेडिकल टीमें इन पांच गांवों में घर घर जाकर लक्षणों का पता लगा रही हैं.

उन्होंने कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि और जानें न जाएं. सरकार हर संभव मदद कर रही है.”